TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: हरदोई में बड़ा हादसा, राम गंगा में डूबने से छात्र की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: भैंस चराने राम गंगा नदी के किनारे गया था, भैंस चरते चरते नदी में चली गई तो गंगा सिंह भी उसी के सहारे नदी में चला गया, लेकिन उसे अंदाजा न लगा और वह गहरे पानी में डूब गया।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Aug 2023 4:33 PM IST
Hardoi News: हरदोई में बड़ा हादसा, राम गंगा में डूबने से छात्र की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
X
Hardoi news (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में एक ओर जब बाढ़ ने कहर मचाया है तो वहीं नदियों के बड़े जलस्तर से कई लोग अपनी जान को भी गंवा चुके हैं। हरदोई जनपद में बीते दो से तीन महीना में लगभग एक दर्जन के आसपास लोगों की नदी में डूब कर मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन लगातार लोगों को नदी में ना जाने के लिए जागरूक कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन की जागरूकता का कोई भी असर ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोगों पर पढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि नदियों व नहरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नहरों व नदियों का बहाव भी तेज है। ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

ऐसी ही एक अप्रिय घटना हरदोई से निकलकर सामने आई है। जहां भैंस चराने गए छात्र की नदी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कक्ष 9 का छात्र था मृतक-

घटना अरवल थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा की है जहां एक 9वीं का छात्र रामगंगा नदी के किनारे अपनी भैंस को चरा रहा था। भैंस घास चरते-चरते रामगंगा नदी में पहुंच गई। छात्र भी उसी के सहारे नदी में चला गया लेकिन छात्र नदी का बढ़ा जलस्तर भांप नहीं सका और गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। अहिरन पुरवा के मजरा दहेलिया गांव के रहने वाले रमेश यादव का 16 वर्षीय पुत्र गंगा सिंह कक्षा 9 में पढ़ता था। वह रोज की तरह अपनी भैंस रामगंगा नदी के किनारे पर चरा रहा था। भैंस के नदी में उतर जाने के चलते गंगा सिंह भी नदी में उतर गया जहां वह रामगंगा नदी के गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और उसकी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अरवल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से छात्र के शव को नदी से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। रमेश यादव के तीन पुत्र हैं जिसमें से मृतक गंगा सिंह सबसे बड़ा था।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story