×

Hardoi News: चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों का सामान लेकर हुए फरार, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम कस्बे में चोरी का मामला सामने आया है जहां चोरों ने दो घरों को एक साथ अपना निशाना बनाया है। पुलिस द्वारा चोरी की घटना की जांच की जा रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 12 Aug 2023 8:04 PM IST
Hardoi News: चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों का सामान लेकर हुए फरार, जाँच में जुटी पुलिस
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि इन सबके बीच जनपद की पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई चोरियों का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपाने का काम जरूर किया है। लेकिन चोरों ने पुलिस के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बीती रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दो घरों से लाखों रुपए के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया। दो घरों में हुई चोरी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा जल्दी ही मामले का खुलासा करने की भी बात कही गई है।

हरदोई जनपद चोरों की पहली पसंद बना हुआ है। आए दिन किसी न किसी का क़स्बे, गांव, शहर में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालांकि पुलिस ने बीते दिनों एक के बाद एक चोरियों का खुलासा कर अपनी पीठ जरूर थपथपाई हैं। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में अंतर्जनपदीय चोरों को भी पकड़े जाने की बात कही गई।शहर में हुई कई चोरियों का पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं किया जा सका है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ज्यादातर ऑपरेशन असफल साबित हो रहे हैं। हालांकि पुलिस सभी ऑपरेशन को सफल बता रही है।

पहले भी बिलग्राम में हो चुकी हैं चोरिया

बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने एक साथ दो घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों द्वारा घरों से लाखों के जेवराज सहित नगदी लेकर फरार हो गए। दोनों घरों में हुई चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों घरों में हुई चोरी में गृह स्वामी घर में सोए हुए थे की तभी चोरों ने धावा बोल दिया और घर में रखे बक्से को लेकर फरार हो गए। सुबह जब लोग अपने काम पर निकले तो लोगों ने देखा कि बक्से खेत में पड़े हुए हैं बक्से की सूचना गृह स्वामियों को दी गई इसके बाद घर में चोरी होने का मामला सामने आया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची बिलग्राम थाना पुलिस ने दोनों गृह स्वामियों से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बिलग्राम थाना क्षेत्र में चोरी की यह कोई नई घटना नहीं है। हाल ही में बिलग्राम थाना क्षेत्र में चोरों ने दुकानों को अपना निशाना बनाया था जहां एक साथ कई दुकानों पर चोरों ने धावा बोल लाखों रुपए का सामान पार किया था। जनपद में इन दिनों चोरी का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच पुलिस लगातार जनपद में ऑपरेशन सुरंग, ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चोरों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन फिर भी जनपद में चोरियों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। ऐसे में पुलिस के दावे हवा में उड़ते हुए साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को संडीला थाना क्षेत्र के 3 घरों में चोरों ने एक साथ घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद अब बिलग्राम में हुईं चोरी से हड़कंप मचा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम कस्बे में चोरी का मामला सामने आया है जहां चोरों ने दो घरों को एक साथ अपना निशाना बनाया है। पुलिस द्वारा चोरी की घटना की जांच की जा रही है। वादियों से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया है। जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story