×

Hardoi News: दो घंटे ठप रहा अप-डाउन ट्रैक, राजधानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित

Hardoi News: 2 घंटे तक अप व डाउन ट्रैक पूरी तरीके से बाधित हो गया। अप और डाउन ट्रैक पर एक डीसीएम क्रॉसिंग पर धस जाने के चलते प्रभावित हो गया।

Pulkit Sharma
Published on: 8 Jun 2023 6:08 PM IST
Hardoi News: दो घंटे ठप रहा अप-डाउन ट्रैक, राजधानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित
X
दो घंटे ठप रहा अप-डाउन ट्रैक, हरदोई

Hardoi News: एक ओर जहां भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को स्टेशन से लेकर ट्रेनों में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं, बुधवार को लगभग 2 घंटे तक अप व डाउन ट्रैक पूरी तरीके से बाधित हो गया। अप और डाउन ट्रैक पर एक डीसीएम क्रॉसिंग पर धस जाने के चलते प्रभावित हो गया। क्रॉसिंग पर फंसी डीसीएम ट्रक के चलते स्टेशन मास्टर द्वारा कंट्रोल को इसकी जानकारी दी गई। कंट्रोल द्वारा अप व डाउन ट्रैक पर आ रही लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को जहां की तहां रोक दिया गया।

अप व डाउन ट्रैक बाधित होने से खड़ी ट्रेनों में सवार यात्रियों को भीषण गर्मी में असुविधा का सामना करना पड़ा। डाउन में रहीमाबाद, संडीला उम्रताली, दलेलनगर, बालामऊ में ट्रेनों को खड़ा कर दिया गया। वहीं अप दिशा में मलिहाबाद, काकोरी, आलमनगर में ट्रेनों को रोक दिया गया। ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने से रेल यात्री एक और जहां पहले से ही परेशान थे। वहां रेलवे ट्रैक पर फंसे डीसीएम ने यात्रियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। गर्मियों में भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से संचालित हो रही है। हालांकि उसके पीछे मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद का कहना है कि ट्रैक पर लगातार कार्य कराया जा रहा है। जर्जर हो चुके ट्रैक को बदला जा रहा है, जिसके चलते जगह-जगह ब्लॉक लेकर कार्य कराया जा रहा है। इस वजह से ट्रेनों के संचालन पर फर्क पड़ रहा है। वहीं कुछ ट्रेनें मुरादाबाद डिवीजन में आने से पहले ही घंटों की देरी से संचालित हो रही होती हैं।

नई सड़क में फ़स गई डीसीएम,लाँग हाल मालगाड़ी भी रास्ते में रुकी

दिलावरनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग संख्या 241-बी पर बुधवार सुबह 8:10 पर एक डीसीएम ट्रक क्रॉसिंग को पार करते समय अप और डाउन ट्रैक के बीचो- बीच फंस गया। जिसके चलते अप व डाउन ट्रैक पूरी तरीके से प्रभावित हो गया। अप व डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेनों को जहां की तहां रोक दिया गया। ट्रैक पर धंसी खड़ी डीसीएम ट्रक को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक से हटाया जा सका, जिसके बाद सुबह लगभग 10:15 बजे ट्रैक को जाँच के बाद दोबारा शुरू किया गया।दिलावरनगर की क्रॉसिंग संख्या 241-बी पर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था। नई सड़क को रेलवे क्रॉसिंग पर बिछाया गया था जिसमें लगभग डेढ़ इंच तक डीसीएम ट्रक का पहिया धस गया, जिसके चलते ट्रैक प्रभावित हुआ।

रेल ट्रैक के प्रभावित होने से अप में आ रही 14307 प्रयागराज संगम बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस, 14235 बनारस बरेली एक्सप्रेस, 12359 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस समेत 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी जहां की तहां खड़ी रही वहीं डाउन ट्रैक पर एक लाँग हॉल मालगाड़ी समेत 13020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस,15012 चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन सहारनपुर एक्सप्रेस,12238 जम्मू तवी वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस,15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया।लगभग 2 घंटे तक अप व डाउन ट्रैक बाधित रहने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। 2 घंटे के बाद ट्रैक के सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story