TRENDING TAGS :
Hardoi News: कोतवाली पर गरजा बुलडोज़र, अवैध ज़मीन पर बनी थी कोतवाली, कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
Hardoi News: कोतवाली पर बुलडोजर की कार्यवाही होती देख वहां सैकड़ो की संख्या में तमाशा देखने वाले लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कोतवाली पर बुलडोजर की कार्रवाई करने के लिए एसडीएम, नगर पालिका के ईओ, क्षेत्राधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Hardoi News: प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद ही अवैध कब्जों पर प्रशासन कार्रवाई करता रहता है।जिला प्रशासन की संस्तुति मिलते ही नगर पालिका और पुलिस प्रशासन अवैध कब्जा को हटाने का काम करता है। लेकिन हरदोई जनपद में अवैध भूमि पर बनी कोतवाली को जिला प्रशासन में जमीदोज कर दिया। दूसरों की भूमि को जमीदोज करने वाली हरदोई पुलिस की खुद की कोतवाली उनकी आंखों के सामने जमीदोज़ हो गई। कोतवाली पर बुलडोजर की कार्यवाही होती देख वहां सैकड़ो की संख्या में तमाशा देखने वाले लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कोतवाली पर बुलडोजर की कार्रवाई करने के लिए एसडीएम, नगर पालिका के ईओ, क्षेत्राधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
बुलडोजर द्वारा कोतवाली के मुख्य द्वार, प्रभारी निरीक्षक के कक्ष व महिला हेल्पलाइन को डेस्क देखते-देखते धराशाही कर दिया गया। अवैध भूमि पर बनी कोतवाली पर बुलडोजर की कार्रवाई होते देख लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।
मुंसिफ़ न्यायालय की भूमि पर बनी कोतवाली
मामला हरदोई जनपद के शाहाबाद तहसील का है जहां शाहाबाद में मुंसिफ़ न्यायालय की जगह पर अवैध रूप से शाहाबाद कोतवाली का निर्माण कराया गया था। बीते कई वर्षों से शाहाबाद में मुंसिफ़ कोर्ट की मांग की जा रही थी। मुंसिफ़ कोर्ट की मांग शाहाबाद से विधायक व मंत्री रजनी तिवारी ने भी की थी। लगातार जनप्रतिनिधि की मांग को देखते हुए जिला न्यायाधीश ने अधिकारियों के साथ मुंशिफ न्यायालय की भूमि का निरीक्षण कर पैमाईश कराई थी। इसके बाद मुंसिफ़ न्यायालय की जगह पर बनी अवैध कोतवाली को हटाने के निर्देश जिला जज द्वारा दिए गए थे।
जिलाधीश के आदेशों को दरकिनार करते हुए पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं गया था जिसके बाद न्यायाधीश के निर्देश पर शाहाबाद एसडीम, तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी को मुंसिफ़ न्यायालय की भूमि पर बनी अवैध कोतवाली को हटाने के तत्काल निर्देश दिए थे जिसके बाद शाहाबाद कोतवाली पहुंची एसडीएम पूनम भास्कर, तहसीलदार व शेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने बुलडोजर से शाहाबाद कोतवाली के मुख्य द्वार समेत प्रभारी निरीक्षक के कक्ष व हेल्प डेस्क के कक्ष को गिरा दिया साथ ही मुंसिफ़ न्यायालय की भूमि पर बनी कोतवाली के अन्य भाग को भी जल्द गिराने के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली पर बुलडोजर चलता देख लोगों ने कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। कोतवाली पर बुलडोजर चलता देख मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गए।