×

बलात्कार पर ऐसा बोले BJP विधायक, लड़कियाँ खेत में क्यों जाती हैं

भाजपा नेता रंजीत बहादुर ने हाथरस कांड पर कहा कि आखिर लड़कियां खेत में जाती क्यों है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की फाइले बंद करे और ऐसे लोगों को मुआवजा न दे। इस बयान के बाद भाजपा नेता की हर ओर आलोचना हो रही है।

Newstrack
Published on: 4 Oct 2020 10:53 AM IST
बलात्कार पर ऐसा बोले BJP विधायक, लड़कियाँ खेत में क्यों जाती हैं
X
बलात्कार पर ऐसा बोले BJP विधायक, लड़कियाँ खेत में क्यों जाती हैं (social media)

लखनऊ: हाथरस कांड की सियासी तपिश को झेल रही यूपी की योगी सरकार ने इसकी आंच को कम करने के लिए मामलें में ताबड़तोड़ कई एक्शन लिए। योगी सरकार ने जहां इस मामलें में हाथरस के पुलिस कप्तान समेत कई अधिकारियों को निलंबित किया तो वही मामलें की जांच सीबीआई को सौंप दी। लेकिन भाजपा के ही कुछ बड़बोले व बयानवीर नेता अपने विवादित बयानों के कारण योगी सरकार की मुसीबतों को फिर बढ़ाने में लगे हुए है। इसी कड़ी में अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता व बाराबंकी नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव और बलिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने दुष्कर्म की घटनाओं पर विवादित बयान दिया है।

ये भी पढ़ें:जान बचा कर भागे भाजपाई: मार्च के दौरान हुआ हमला, सात आरोपी गिरफ्तार

भाजपा नेता रंजीत बहादुर ने हाथरस कांड पर कहा

भाजपा नेता रंजीत बहादुर ने हाथरस कांड पर कहा कि आखिर लड़कियां खेत में जाती क्यों है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की फाइले बंद करे और ऐसे लोगों को मुआवजा न दे। इस बयान के बाद भाजपा नेता की हर ओर आलोचना हो रही है।

surendra-singh-ballia surendra-singh-ballia (social media)

वह विधायक के साथ ही एक शिक्षक भी है

जबकि भाजपा के बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वह विधायक के साथ ही एक शिक्षक भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं शासन या तलवार से नहीं बल्कि केवल संस्कार से रुक सकती हैं। उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता का धर्म है कि अपनी बेटी को एक संस्कारिक वातावरण में रहने, चलने और शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ये सरकार और परिवार दोनों का धर्म है। जहां सरकार का रक्षा करने का धर्म है, वहीं परिवार का भी धर्म है कि वो अपने बच्चों में संस्कार डाले। उन्होंने कहा कि सरकार और संस्कार मिलकर भारत को एक सुंदर रूप दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:BIG BOSS14: पहले ही दिन राहुल वैद्य को मिला ये सीक्रेट टास्क, उड़ गई रातों की नींद

सुरेंद्र सिंह ने हाथरस कांड का विरोध कर रहे राजनीति दलों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। भाजपा विधायक ने कहा कि बेटी आखिर बेटी ही होती है वह दलित की हो या ब्राह्मण की। विपक्षी दल अपने लाभ के लिए समाज को बांटने में लगे हुए है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story