×

हाथरस दोषियों को फांसी: आप ने की ये मांग, पूरे यूपी में शुरू हुआ प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि हाथरस कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व सांत्वना दने पहुंचे आप सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और अन्य नेताओं पर हुए कायराना हमले के खिलाफ आप की सभी जिला कमेटियां मंगलवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेगे।

Newstrack
Published on: 6 Oct 2020 2:41 PM IST
हाथरस दोषियों को फांसी: आप ने की ये मांग, पूरे यूपी में शुरू हुआ प्रदर्शन
X
हाथरस के दोषियों को फांसी की मांग, आप का यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन Photos by- Ashutosh Tripathi (newstarck.com)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के ऊपर स्याही फेंकने के विरोध में व हाथरस दोषियों की फांसी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें:ड्रग्स केस: अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे के ठिकानों पर CCB का छापा, कई एक्ट्रेसेस भी फंसी

AAP-protest AAP-protest Photos by- Ashutosh Tripathi (newstarck.com)

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि हाथरस कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व सांत्वना दने पहुंचे आप सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और अन्य नेताओं पर हुए कायराना हमले के खिलाफ आप की सभी जिला कमेटियां मंगलवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेगे।

इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि आप सांसद संजय सिंह पर स्याही सरकार के इशारे पर फेंकी गई है। उनका कहना था कि स्याही फेंकने के आरोपी संदीप को पुलिस ने रिहा भी कर दिया है। इससे साफ है कि यह काम सरकार के इशारे पर ही किया गया है।

AAP-protest AAP-protest Photos by- Ashutosh Tripathi (newstarck.com)

एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने बूलगढ़ी गांव पहुंचा था

बता दे कि सोमवार को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने बूलगढ़ी गांव पहुंचा था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हाथरस कांड के पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की।

AAP-protest AAP-protest Photos by- Ashutosh Tripathi (newstarck.com)

ये भी पढ़ें:मां बनी हरियाणवी डांसर: घर में आई खुशियाँ ही खुशियाँ, दिया बेटे को जन्म

प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह व राजेंद्र गौतम के अलावा पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा और विधायक राखी बिरला शामिल थी। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार दरिंदों के साथ खड़ी है, इस सरकार से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद उसके घर से निकले आप सांसद फेंक दी थी। आरोपी युवक को पुलिस ने तुरंत ही हिरासत में ले लिया था।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story