TRENDING TAGS :
हाथरस में असुरक्षा: खौफ में पीड़िता का परिवार, दिल्ली में बसना चाहता है
पीड़िता के भाई ने कहा है कि उनका परिवार चाहता है कि यह पूरा मामला दिल्ली स्थानातंरित कर दिया जाए। उसने कहा कि हमारा परिवार भी दिल्ली स्थानातंरित होना चाहता है। उसने कहा कि सरकार को इस मामलें में हमारी मदद करनी चाहिए, क्योंकि हम सरकार पर निर्भर है।
लखनऊ। हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म, मौत और फिर बिना परिजनों की मंजूरी के उसका अंतिम संस्कार किए जाने के बहुचर्चित मामलें में अब पीड़ित परिवार को अपना गांव बूलगढ़ी ही असुरक्षित लग रहा है। इस पूरे मामलें की जांच दिल्ली स्थानातंरित करने की लगातार मांग कर रहे हैं। पीड़िता के परिजन अब बूलगढ़ी गांव में नहीं रहना चाहते है और दिल्ली में बसना चाहते है।
पीड़िता का परिवार दिल्ली स्थानातंरित होना चाहता है
शुक्रवार को पीड़िता के भाई ने कहा है कि उनका परिवार चाहता है कि यह पूरा मामला दिल्ली स्थानातंरित कर दिया जाए। उसने कहा कि हमारा परिवार भी दिल्ली स्थानातंरित होना चाहता है। उसने कहा कि सरकार को इस मामलें में हमारी मदद करनी चाहिए, क्योंकि हम सरकार पर निर्भर है। उसने कहा कि हमारा परिवार केवल यही चाहता है कि हम जहां भी रहे वहां सुरक्षित रहे।
मामलें का ट्रायल दिल्ली में किए जाने की मांग
बता दें कि पीड़िता का परिवार लगातार पूरे मामलें को दिल्ली शिफ्ट करने की मांग कर रहा है। गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में हाथरस गैंगरेप काण्ड की सुनवाई के दौरान भी पीड़ित परिवार की ओर से वकील सीमा कुशवाहा ने न्यायालय से इस मामलें का ट्रायल दिल्ली में किए जाने की मांग रखी थी। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ये भी देखें: बलिया गोलीकांड पर एक्शन: गिरफ्तार हुए 5 आरोपी, नहीं बचेगा कोई भी
इससे पहले बीती 12 अक्टूबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में भी सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिजनों ने अपनी सुरक्षा का मामला न्यायालय के सामने उठाया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने यूपी की योगी सरकार को पीड़िता के परिवार की सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।
सीबीआई पीड़िता के परिजनों तथा आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है
इधर, इस मामलें की जांच कर रही एसआईटी की जांच पूरी हो चुकी है और कल इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा सकती है। जबकि सीबीआई ने मामलें की जांच तेज कर दी है। सीबीआई पीड़िता के परिजनों तथा आरोपियों के परिवार वालों से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा सीबीआई घटनास्थल व हाथरस जिला अस्पताल का दौरा करके भी साक्ष्य जुटाये है।
ये भी देखें: यूपी में जहरीली हवा का खतराः 15 दिन में जलाई गई इतनी पराली, गंभीर बने हालात
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।