TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाथरस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

हाथरस की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार से न्याय की भीख मांगते हुए कहा कि हाथरस मामले के परीक्षण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर 06 माह में दोषियों को फांसी तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान के साथ ही 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाए।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 6:02 PM IST
हाथरस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ता गिरफ्तार
X
हाथरस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

लखनऊ: हाथरस की घटना को लेकर विपक्षी दल प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं। इसी क्रम राजधानी लखनऊ में भी प्रदर्शनों का क्रम जारी रहा। जहां हजरतगंज चैराहे पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के छात्रसभा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया, जिस पर पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

दोषियों को फांसी देने की मांग

हाथरस की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार से न्याय की भीख मांगते हुए कहा कि हाथरस मामले के परीक्षण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर 06 माह में दोषियों को फांसी तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान के साथ ही 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाए।

aap workers protest at cm residence-1

प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि रात में जबरन शव का अंतिम संस्कार करवा कर मुख्यमंत्री योगी ने हिंदू संस्कृति को नष्ट किया है।

aap workers protest at cm residence-2

ये भी देखें: मारहरा विस क्षेत्र के भाजपा विधायक वीरेंद्र लोधीः चाय-पानी पिलाते, नेता बन गया

आप कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे कि योगी जी इस्तीफा दो, जाकर मठ चलाओं, योगी जी हमे न्याय चाहिए। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के वंशराज ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था।

aap workers protest at cm residence-4

लेकिन यह भाजपा की सरकार बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ में लगी है। पूरे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। बहू-बेटी सुरक्षित नहीं रही। हाथरस में हुई घटना के साक्ष्यों पर पर्दा डालने और दबंगों को बचाने के लिए आनन-फानन में पुलिस ने धार्मिक मान्यताओं और मानवता को ताक पर रख रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करवा दिया।

aap workers protest at cm residence-5

ये भी देखें: लाठीचार्ज के बाद बोली प्रियंका, बेटी की चिता जलाने से रोकने वाले किस धर्म को मानते हैं

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चियों और महिलाओं के साथ अपराध बर्दाश्त नहीं करेगी हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story