×

Hathras News: तेज रफ्तार का कहर, सादाबाद में गई दो की जान, दो की हालत गंभीर

Hathras News: पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजे। रोड पर जाम लगा रहे लोगों को जैसे-तैसे पुलिस ने शांत कराया।

By
Published on: 6 April 2023 8:15 PM IST (Updated on: 6 April 2023 10:41 PM IST)
Hathras News: तेज रफ्तार का कहर, सादाबाद में गई दो की जान, दो की हालत गंभीर
X
Hathras road accidents (photo: social media )

Hathras News: जनपद हाथरस के सादाबाद में दो अलग-अलग जगहों पर हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। इस हादसे में बलवीर व पोप सिंह निवासी भदूरी की भी मौत हो गई है। वहीं दो अन्य को गंभीर हालत में सीएससी सादाबाद से आगरा रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजे। रोड पर जाम लगा रहे लोगों को जैसे-तैसे पुलिस ने शांत कराया।

बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग सहित तीन को मारी टक्कर

हाथरस के कस्बा सादाबाद में चौधरी चरण सिंह चौराहे पर बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं, दूसरा सड़क हादसा गुरूवार की दोपहर को आगरा रोड के गांव गुरसौटी के निकट हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार पशुओं से भरे ट्रक ने बाइक सवार वृद्ध सहित तीन को टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। यहां पर जमा हुई भीड़ ने रोड पर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों को जैसे-तैसे शांत किया और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद से गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।

गुरूवार की सुबह जनपद हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव गुरसौटी निवासी 70 वर्षीय शिवचरन पुत्र करन सिंह पास के ही गांव भदूरी निवासी बलवीर व पोप सिंह के साथ कहीं गए थे। दोपहर को वृद्ध दोनों युवकों के साथ बाइक पर सवार हो अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच गुरसौटी के निकट पशुओं से भरा एक ट्रक आया, जिसने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बलवीर और पोप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।

दूसरा सड़क हादसा

दूसरा सड़क हादसा कस्बा सादाबाद में चौधरी चरण सिंह तिराहे पर देर रात को हुआ। जिसमें कस्बा सादाबाद के प्रकाश नगर मुरसान रोड निवासी 45 वर्षीय प्रवीन कुमार कौशिक पुत्र ओमप्रकाश कौशिक बुरी तरह से घायल हो गए। घायल को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया। इसी बीच आगरा ले जाते वक्त प्रवीन कौशिक की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों व नाते रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। कोतवाली सादाबाद प्रभारी लोकेश कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक वृद्ध सहित दो की मौत हुई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दो घायलों को सीएचसी सादाबाद से गम्भीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।



Next Story