×

Hathras News: बेकाबू कार ने पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को रौंदा, दर्दनाक मौत

Hathras news: घटना में मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

Rakesh Mishra
Published on: 15 March 2023 3:10 PM GMT
Hathras News: बेकाबू कार ने पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को रौंदा, दर्दनाक मौत
X
बेकाबू कार ने पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को रौंदा (photo: social media )

Hathras News: हाथरस कोतवाली सदर इलाके के आगरा रोड सरस्वती इंटर कॉलेज के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार कार ने होटल से खाना खाकर लौट रहे स्कूटी सवार पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को रौंद दिया। घटना में मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। इस बात की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।

खाटू श्याम से दर्शन करके हाथरस लौटे थे छात्र

एमजी पॉलिटेक्निक संस्थान में शिकोहाबाद निवासी 21 वर्षीय किंजल शर्मा पुत्र नीरज शर्मा और जनपद अलीगढ़ के महरावल निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र राजेंद्र कुमार फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों छात्र खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे और मंगलवार को ही लौटे थे। देररात को दोनों छात्र स्कूटी पर सवार हो शहर में खाना खाने के लिए आए थे। दोनों छात्र खाना खाकर कमरे पर लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया। आगरा रोड स्थित धर्म कांटे के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार छात्रों में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिसने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। हादसे की जानकारी जैसे ही छात्रों के परिवार के लोगों को हुई तो वह भी कुछ ही देर में हाथरस पहुंच गए। नौजवान छात्रों की अचानक मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि कल जिनसे उनकी बात हुई थी, वो अब उनके बीच नहीं रहे। सुबह तक पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों के परिवार व रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story