TRENDING TAGS :
बाराबंकी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, बच्चों को स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों को दी ये सलाह
स्वास्थ्य मन्त्री जय प्रताप सिंह आज बाराबंकी पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक साल से स्कूल बंद चल रहे हैं और अब उनके खुलने का समय आ गया है और जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं वह अपने घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मन्त्री जय प्रताप सिंह आज बाराबंकी के श्रीराम वन कुटीर में चल रहे स्वास्थ्य शिविर पहुँचे। इस दौरान स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण का कार्यक्रम केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश पर चल रहा है। एक साल से स्कूल बंद चल रहे हैं और अब उनके खुलने का समय आ गया है और जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं वह अपने घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं वैक्सीन का काम समय आने पर हो जायेगा। स्वास्थ्य मन्त्री ने शिविर के आयोजन की भी प्रशंशा करते हुए कहा कि हर वर्ष यहाँ असाध्य रोगों का उपचार होता है।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के बीहड़ों में खुले लर्निंग सेंटर, किशोरियों के सपनों को लगे पंख
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/BYTE-MANRTI-JAY-PARTAP-SINGH-1.mp4"][/video]
आयोजन एक मिशाल है...
बाराबंकी की नवाबगंज तहसील के अन्तर्गत श्रीराम वन कुटीर में हर वर्ष लगे वाले स्वास्थ्य शिविर को देखने उत्तर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे। स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था देखकर अभिभूत हुए मन्त्री ने कहा कि यह आयोजन एक मिशाल है और यहाँ देश भर से लोग अपना नेत्र परीक्षण सहित अन्य बीमारियों का इलाज कराने आते हैं और यहाँ वह असाध्य रोगों से मुक्ति पाते हैं यहाँ की व्यवस्था से हमारे अस्पतालों की तुलना नहीं की जा सकती हमारी सरकारी स्वास्थ्य स्वेवायें बहुत व्यापक है और असंख्य स्वास्थ्यकर्मी स्वयं में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: सदर के कसाईबाड़ा से हटाई गई अवैध झुग्गी झोपड़ियां, कंटोनमेंट बोर्ड ने की कार्रवाई
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/BYTE-MANRTI-JAY-PARTAP-SINGH-2.mp4"][/video]
स्वास्थ्य मंत्री से जब सवाल हुआ कि स्कूल खुल रहे हैं मगर अभिभावक बगैर कोरोना के टीकाकरण के स्कूल नहीं भेज सकते इस सवाल पर मंत्री जी ने कहा कि टीकाकरण का कार्यक्रम केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर ही हो रहा है जिसमें पहले स्वास्थ्यकर्मी और फिर 50 साल से ऊपर के मरीजों को टीकाकरण किया जाना है आगे के निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुए है लेकिन जिन अभिभावकों को लगता है कि अभी बच्चों को स्कूल भेजना सही नहीं नहीं है वह ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं।
रिपोर्ट: सरफराज वारसी