×

बेरहम मां की करतूत: अपने ही 5 साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत   

सरधना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार बताया कि कप्साड़ गांव निवासी सुप्रभात की सात साल पहले शादी हुई थी। जिससे उन्‍हें दो बेटे थे। करीब डेढ़ साल पहले पत्‍नी छोटे बेटे को लेकर सुप्रभात से अलग हो गई। बड़े बेटा आुयष्‍मान सुप्रभात के साथ ही रहता है।

SK Gautam
Published on: 21 April 2023 12:37 PM IST (Updated on: 21 April 2023 2:58 PM IST)
बेरहम मां की करतूत: अपने ही 5 साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत   
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कप्साड़ गांव में सौतेली मां ने पांच साल के पुत्र की गला दबाकर हत्‍या कर बैड में छिपा दिया । सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बैड से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।

ये भी देखें : बहुत महंगी सब्जी: 30 हजार रुपये KG, गरीब है तो कभी नहीं खा पाएंगे

सरधना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार बताया कि कप्साड़ गांव निवासी सुप्रभात की सात साल पहले शादी हुई थी। जिससे उन्‍हें दो बेटे थे। करीब डेढ़ साल पहले पत्‍नी छोटे बेटे को लेकर सुप्रभात से अलग हो गई। बड़े बेटा आुयष्‍मान सुप्रभात के साथ ही रहता है।

नौ माह पहले सुप्रभात भूरी से प्रेम विवाह कर लिया। सुप्रभात असम में प्राईवेट नौकरी करते हैं। भूरी छह माह की गर्भवती है। गुरूवार सुबह सास-ससुर के खेत में जाने के बाद जब पांच साल का आयुष्‍मान स्‍कूल से घर आया तो सौतेली मां भूरी ने बच्‍चे को हाथ-पैर चुन्‍नी से बांध व मुंह में कपड़ा ठूसकर गला दबाकर मार दिया। इसके बाद बच्‍चे का शव डबलबेड में छिपा दिया।

ये भी देखें : कटा है चालान तो जरूर देखें, चुकाने के लिए लेना पड़ सकता है लोन

खेत से वापस आने पर दादी ने बच्‍चे के विषय में पूछा तो भूरी घबरा गई। तब दादी को शक हुआ व घर में बच्‍चे की तलाश शुरू की। बेड का गद्दा बिगड़ा हुआ देखकर दादी ने बेड खोला तो उसमें आयुष्‍मान का हाथ पैर बंधा शव था। जिसे देखकर दादी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव वाले इक्‍ट्ठा हो गए व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजकर महिला का हिरासत में ले लिया है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story