×

सावधान यहां होगी तेज बारिशः लखनऊ सहित यूपी के इन जिलों को अलर्ट

पूरे देश में पिछले तीन चार दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बहुत दिनो से सुखा पड़े राजस्थान में भी पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है इससे मौसम खुशगवार हो गया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 Aug 2020 10:41 AM IST
सावधान यहां होगी तेज बारिशः लखनऊ सहित यूपी के इन जिलों को अलर्ट
X
लखनऊ और कानपुर सहित 15 जिलों में आज भी जारी रहेगी बारिश

लखनऊ पूरे देश में पिछले तीन चार दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बहुत दिनो से सुखा पड़े राजस्थान में भी पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है इससे मौसम खुशगवार हो गया है। अब अगर उत्तर प्रदेश के आज के मौसम की बात करे तो कुछ घंटों में लखनऊ और कानपुर के आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है । तो कई जिलों में देर रात से ही बारिश जारी है। लखनऊ में भी देर रात जमकर बारिश हुई। यह सिलसिला एक-दो दिनों तक आगे भी चलने की संभावना है।

यह पढ़ें...Independence day special: Jio का चौकस ऑफर, 5 महीने फ्री नेट के साथ मिलेगा ये सब

इन जिलों में बारिश

यूपी के इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद. प्रदेश के बाकी जिलों में बादलों घिरे , लेकिन अभी तक बारिश की संभावना नहीं है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल और बुंदेलखंड तक के जिलों में फिलहाल बारिश नहीं होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होगी। दो-तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

यह पढ़ें...वैक्सीन मिलेगी कब! पीएम मोदी ने किया एलान, दी ये खुशखबरी…

बाढ़ की स्थिति

इधर पूर्वाचल और तराई के बाढ़ग्रस्त जिलों में दो-तीन दिनों से बारिश का सिलसिला लगभग थम सा गया है। इससे इन जिलों में हुए जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी में गंगा के किनारे बसे कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हुआ है। गंगा नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो पूर्वांचल के जिलों में और ज्यादा स्थिति खराब हो सकती हैं।

इस तरह बारिश ने पूरे देश के मौसम को खुशगवार बना दिया है। कहीं कही मुश्किले भी बढ़ी है, लेकिन साथ ही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत भी दी है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story