×

हाईकोर्ट ने कोविड गाइडलाइन के पालन पर उठाए सवाल, लोग क्यों नहीं पहन रहे मास्क

कोरोना संक्रमण के मामले में कोर्ट ने पूर्व में दिए गए निर्देशों को सख्ती से लागू न करने पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगा है।

Newstrack
Published on: 25 March 2021 11:22 AM IST
हाईकोर्ट ने कोविड गाइडलाइन के पालन पर उठाए सवाल, लोग क्यों नहीं पहन रहे मास्क
X
हाईकोर्ट ने कोविड गाइडलाइन के पालन पर उठाए सवाल, लोग क्यों नहीं पहन रहे मास्क

प्रयागराज: देश में एक तरफ कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है तो वहीं दूसरी तरफ लोग मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग के पालन में लापरवाही कर रहे है हैं। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिले के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से पूछा है कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन क्यों नहीं हो रहा है।

मास्क न पहनने वाले 1192 लोगों का चालान किया-पुलिस

कोरोना संक्रमण के मामले में कोर्ट ने पूर्व में दिए गए निर्देशों को सख्ती से लागू न करने पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगा है। इस मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मास्क न पहनने वाले 1192 लोगों का चालान किया गया है। जब कि एडवोकेट कमिश्नर चंदन शर्मा ने कहा सभी लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं।

prayagraj police

तालाब के अतिक्रमण का मामला

तालाबों पर अतिक्रमण को लेकर कोर्ट के आदेश से गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने रिपोर्ट पेश की । किन्तु कोर्ट ने इसे संतोषजनक नहीं माना और कहा कि रिपोर्ट में माप व नजरी नक्शा नहीं है। तालाब के अतिक्रमण का जिक्र है।किस हिस्से में अतिक्रमण है यह स्पष्ट नहीं है।कोर्ट ने नए सिरे से रिपोर्ट मांगी है।

ये भी देखें: धर्मेंद्र के घर पहुंचा कोरोना, ये 3 लोग हुए संक्रमित, फैन्स परेशान

छ: अतिरिक्त पार्किंग स्थल खाली कराए गए हैं

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि छ: अतिरिक्त पार्किंग स्थल खाली कराए गए हैं। उनका इस्तेमाल पार्किंग के लिए हो रहा है। कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर से निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने पीडीए व नगर निगम से जानना चाहा है कि रिहायशी इलाकों में व्यावसायिक गतिविधियां क्यों हो रही है। और इसकी योजना और नियम दाखिल करें।

Allahabad highcourt-2

पीडीए ने बताया कि आजाद पार्क का जॉगिंग ट्रैक व तालाब वानिकी विभाग को दे दिया गया है। कोर्ट ने इस पर भी रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का भी आदेश दिया है।साथ ही पूरी जिले के तालाबों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।याचिका की सुनवाई 26 मार्च को होगी।

ये भी देखें: खतराः भारत में अमेरिका से ज्यादा केस, 18 राज्यों में कोरोना का डबल म्यूटेंट वेरिएंट

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story