×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाईकोर्ट ने पेंशन के लिए तदर्थ सेवा को जोड़ने के मामले में सरकार से मांगा जवाब

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पेंशन भुगतान के लिए तदर्थ सेवा अवधि शामिल करने से इंकार करने के आदेश की वैधता के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 18 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने डा.ओम प्रकाश व 11 अन्य की याचिका पर दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 8 July 2019 9:23 PM IST
हाईकोर्ट ने पेंशन के लिए तदर्थ सेवा को जोड़ने के मामले में सरकार से मांगा जवाब
X

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पेंशन भुगतान के लिए तदर्थ सेवा अवधि शामिल करने से इंकार करने के आदेश की वैधता के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 18 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने डा.ओम प्रकाश व 11 अन्य की याचिका पर दिया है।

यह भी पढ़ें...ऐसे बनती है विश्व कप ट्रॉफी और ये है इसकी कीमत

याची अधिवक्ता राघवेंद्र प्रसाद मिश्र का कहना है कि याची की नियुक्ति 1983 में होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर के पद पर तदर्थ रूप में की गयी और 1994 में सेवा नियमित कर दी गयी। वाराणसी के निवासी याची ने पेंशन में तदर्थ सेवा अवधि जोड़ने की मांग की जिसे अस्वीकार कर दिया गया।जिसे चुनौती दी गयी है।

यह भी पढ़ें...मां कसम! संस्कारी शो के बाहर गदर लुक, कसम से दिमाग की हो जाएगी बत्ती गुल

याची का कहना है कि उ. प्र. सेवानिवृत्ति परिलाभ नियमावली 1961 के नियम 3 (8) पर विचार नहीं किया गया और हाई कोर्ट के डा. अमरेंद्र नारायण श्रीवास्तव केस के फैसले का पालन नहीं किया गया। जिसके तहत याची को तदर्थ नियुक्ति के समय से सेवाकाल का पेंशन पाने का हक है। इस मुद्दे पर कोर्ट ने जवाब मांगा है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story