×

BJP विधायक के साथ हादसा: वाराणसी में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, ऐसी है हालत

कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव सड़क हादसे में बाल -बाल बच गए। जबकि उनके तीन साथी जख्मी हो गए। सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Monika
Published on: 21 Dec 2020 8:31 PM IST
BJP विधायक के साथ हादसा: वाराणसी में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, ऐसी है हालत
X
वाराणसी: सड़क हादसे में BJP विधायक हुए घायल, तेज रफ्तार स्कॉतर्पियो ने मारी थी टक्कर

वाराणसी: कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव सड़क हादसे में बाल -बाल बच गए। जबकि उनके तीन साथी जख्मी हो गए। सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना उस वक्त की है ज़ब बीजेपी विधायक अपने साथियों के साथ रामनगर में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करके लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्‍कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

विधायक के पैर में लगी चोट

हादसे में विधायक के साथ उनके तीन साथियों को भी चोटें आई हैं। जानकारी मिलने पर पार्टी के एमएलसी लक्ष्मण आचार्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता ट्रामा सेंटर पहुंच गए। विधायक सौरभ श्रीवास्तव को पैर में मामूली चोट आई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक सोमवार को बुलेट पर सवार होकर रामनगर के कोदोपुर में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने गए थे। दूसरी बाइक पर उनके मित्र सवार थे। उद्घाटन के बाद जब वह वापस शहर लौट रहे थे तभी एक स्‍कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित बीजेपी के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अरविंद पटेल और अमित सिंह घायल हो गए। स्कॉर्पियो बिहार की बताई जा रही है जो हादसे के बाद मौके से भाग निकली।

ये भी पढ़ें:मारा गया खतरनाक उग्रवादी: लाखों का था इनाम, ऐसे देता था खूनी वारदातों को अंजाम

पार्टी संगठन में मचा हड़कंप

बीजेपी विधायक के घायल होने की खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। पार्टी कार्यकर्ता हाल चाल जानने में जुट गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधायक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों के मुताबिक, बीजेपी विधायक के पैर में मामूली खरोंच और कुछ चोटें आई हैं, जबकि उनके सहयोगियों का इलाज जारी है। सभी खतरे के बाहर हैं।विधायक को शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।

आशुतोष सिंह

ये भी पढ़ें:सर्दियों में खाएं गुड़ से बनी ये चीज, नहीं होगा सर्दी-जुकाम, बढ़ेगी इम्यूनिटी



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story