×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हिंदी दिवस: डाक में विभाग में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ, प्रयोग पर रहेगा जोर

हम सभी को रोजमर्रा के सरकारी कार्यों में हिन्दी भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हिन्दी एकमात्र ऐसी भाषा है, जो जैसे लिखी जाती है वैसे ही पढ़ी और बोली जाती है।

Newstrack
Published on: 14 Sept 2020 6:27 PM IST
हिंदी दिवस: डाक में विभाग में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ, प्रयोग पर रहेगा जोर
X
हिंदी दिवस: डाक में विभाग में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ, प्रयोग पर रहेगा जोर

लखनऊ: हिंदी हमारी मातृभाषा है, डाक विभाग द्वारा मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश कार्यालय में हिन्दी पखवाडे़ का शुभारम्भ 14 सितम्बर को हुआ। मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उ.प्र. परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ, श्री कृष्ण कुमार यादव ने सचिव, डाक विभाग का संदेश पढ़कर लोगों को हिंदी के प्रति प्रेरित किया। निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) मो. शाहनवाज अख्तर ने परिमंडलीय कार्यालय में पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

हिंदी पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है-कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा

इस अवसर पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदी पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है और सरकारी कामकाज में भी इसे बहुतायत में अपनाया जाना चाहिये। हिन्दी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राजभाषा भी है।

hindi divas postal department lucknow-3

ऐसे में हम सभी को रोजमर्रा के सरकारी कार्यों में हिन्दी भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हिन्दी एकमात्र ऐसी भाषा है, जो जैसे लिखी जाती है वैसे ही पढ़ी और बोली जाती है। हिन्दी पखवाड़ा के दौरान डाक विभाग द्वारा मनाये जाने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा डाककर्मियों से भागीदारी की भी अपील की।

ये भी देखें: CM योगी ने की बैठक, दिए निर्देश, कहा ऑनलाइन हों विभाग

राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाना होगा

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर डाक विभाग के सचिव श्री प्रदीप्त कुमार बिशोई का संदेश पढ़ा, जिसमें उनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि डाक विभाग को अपनी नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुँचाने और इनके प्रभावी प्रसार - प्रचार एवं क्रियान्वयन के लिये राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को और अधिक बढ़ाना होगा जो आज की एक बड़ी अनिवार्यता बन गई है।

टिप्पण एवं आलेखन जैसी प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी

निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) मो. शाहनवाज अख्तर ने परिमंडलीय कार्यालय में पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए आभार ज्ञापन किया। इस दौरान निबंध लेखन, हिन्दी टंकण, हिन्दी काव्य पाठ, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन जैसी तमाम प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी।

ये भी देखें: इन 2 IPS अफसरों के खिलाफ योगी सरकार लेने जा रही बड़ा एक्शन, जानिए क्यों

hindi divas postal department lucknow

सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

इस अवसर पर सहायक पोस्टमास्टर जनरल श्री वीके गुप्ता, श्री केएस वाजपेई, सहायक निदेशक सर्वश्री भोला शाह, सुशाील कुमार तिवारी, विनीत कुमार शुक्ला, एपी अस्थाना, विजेन्द्र, अवधेश मिश्रा, आरके अवस्थी, पंकज सिरोठिया सहित परिमण्डलीय कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा एवं डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव व मो. शाहनवाज अख्तर ने के साथ पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story