×

भाई ही निकला कातिल, फावड़े से काटा गला, खुद पुलिस को किया फ़ोन

गोरखपुर के चिलुआताल में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां बहन की आदतों से नाराज भाई ने उसे फावड़े से गला काट डाला और खुद ही पुलिस को फोनकर बोला, ‘बहन को मार डाला हूं, आओ गिरफ्तार कर लो।’

Monika
Published on: 29 Oct 2020 10:47 PM IST
भाई ही निकला कातिल, फावड़े से काटा गला, खुद पुलिस को किया फ़ोन
X
भाई ही निकला कातिल, फावड़े से काटा गला, खुद पुलिस को किया फ़ोन

गोरखपुर: गोरखपुर के चिलुआताल में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां बहन की आदतों से नाराज भाई ने उसे फावड़े से गला काट डाला और खुद ही पुलिस को फोनकर बोला, ‘बहन को मार डाला हूं, आओ गिरफ्तार कर लो।’

चिलुआताल क्षेत्र के रामबुझारथ निषाद रेलवे में कार्यरत हैं। उनकी छोटी बेटी का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। जिसके बाद परिवार वालों ने उसे नवरात्र में मौसी के घर भेज दिया था। चंद दिनों पहले लड़की घर लौटी तो उसके प्रेमी ने चुपके से सिंदूर और मंगलसूत्र भिजवाया। यह बात बड़े भाई गोविन्द को नागवर गुजरी। गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे इसी बात को लेकर भाई और बहन में कहासुनी हो गई।

ये भी देखें: डा. एके सिंह बने लोहिया संस्थान के कार्यवाहक निदेशक

नाराज भाई ने घर में रखे फावड़े से बहन के गले पर प्रहार कर दिया। लड़की जमीन पर गिर गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही लड़की की मौत हो गई। बहन की हत्या करने के बाद भी भाई के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। बहन के लाश के पास से ही भाई ने पुलिस को 112 नंबर पर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी देखें: इस बीमारी से सावधान: पुरुषों में फैलने का खतरा, ये लक्षण आए सामने

लगातार फोन पर बातचीत से परेशान था भाई

गांव वालों के मुताबिक, लड़की पास के ही एक पब्लिक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। उसकी आदतों से परिवार ही नहीं पास पड़ोस के लोग भी परेशान थे। परिवार वालों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ मामने को तैयार नहीं थी। उसकी उम्र भी अभी 18 वर्ष से कम बताई जा रही है। एक साल पहले भी लड़की प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। पुलिसिया कार्रवाई के बाद लड़की घर वापस लौटी थी। लड़की घर लौटी लेकिन मोबाइल पर लड़के से बातचीत जारी रही। यह बात भाई को नागवर लगती थी।

पूर्णिमा श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story