×

कोरोना: अस्पताल प्रशासन सतर्क, कर रहा अतिरिक्त बड़ों की व्यवस्था

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है।

Aradhya Tripathi
Published on: 28 March 2020 1:55 PM IST
कोरोना: अस्पताल प्रशासन सतर्क, कर रहा अतिरिक्त बड़ों की व्यवस्था
X

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने भी मरीज बढ़ने की आशंका को देखते हुए पहले से तैयारी शुरू कर दी है। केजीएमयू प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अन्य विभागों को खाली करवाना शुरू कर दिया है।

वार्डों को कराया जा रहा खाली

केजीएमयू में इसकी शुरुआत कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किए जा रहे इंफेक्शियस डिजीज वॉर्ड के ठीक सामने स्थित न्यूरोलॉजी विभाग से हुई है। इसे अस्थायी रूप से शताब्दी अस्पताल की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स ने जीती कोरोनो वायरस से जंग, लौटे घर

विभाग में भर्ती मरीजों में कुछ को डिस्चार्ज और कुछ को नई जगह शिफ्ट कर दिया गया है। केजीएमयू प्रशासन अन्य विभागों के वार्डों को भी खाली कराने पर विचार कर रहा है। केजीएमयू प्रशासन सौ अतिरिक्त बेड़ों की व्यवस्था में जुटा है।

गर्भवती महिलाओं के लिए अलग तैयार किया जा रहा ऑपरेशन थियेटर

इधर, राजधानी लखनऊ स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध गर्भवतियों का इलाज करने की तैयारी की गई है। इसके लिए पांच बेड का आइसोलेशन वॉर्ड, लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें- हमारा भी परिवार है साहब लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं- सफाई कर्मचारी

कोरोना का इलाज करने के लिए विभाग ने अस्पताल प्रशासन से पीपीई किट और नॉन कॉन्टैक्ट इन्फ्रारेड थर्मामीटर की मांग की है। इससे पहले कोरोना संक्रमित गर्भवतियों के लिए क्वीन मेरी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड, लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर तैयार किया जा चुका है



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story