TRENDING TAGS :
हाउसिंग सेक्टर में तेजी: केंद्र सरकार का माॅडल टेनेंसी एक्ट शीघ्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। कृषि के बाद अकेले इस सेक्टर में 52 मिलियन से अधिक व्यक्ति कार्यरत हैं। रियल स्टेट के कारोबार में रेरा के माध्यम से आमजन में एक विश्वास जगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष 2022 तक सभी को आवास दिलाने का संकल्प लिया है।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश रेरा ने विगत वर्ष काफी अच्छा कार्य किया है, जिसमें 20 हजार मामले आये थे और 12 हजार मामलों को निस्तारित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बेहतर कानून-व्यवस्था के कारण राज्य में 02 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 नगर निगम हैं, जिनमें 10 नगर निगम केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित हैं। शेष 07 नगर निगम को प्रदेश सरकार बेहतर बनाने की दिशा में अपने स्तर से कार्य कर रही है।
रियल एस्टेट के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं
ये भी देखें : बहुते कांतिकारी नियम! IPL में हो गया लागू तो मजा आ जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। कृषि के बाद अकेले इस सेक्टर में 52 मिलियन से अधिक व्यक्ति कार्यरत हैं। रियल स्टेट के कारोबार में रेरा के माध्यम से आमजन में एक विश्वास जगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष 2022 तक सभी को आवास दिलाने का संकल्प लिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी क्षेत्र में 14 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में 13 लाख परिवारों को मिला लाभ
इस कार्य के लिए भू-सम्पदा क्षेत्र से जुड़े प्रोमोटर्स एवं डेवलेपर्स को विभिन्न रियायतें उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचा रही है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 14 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में 13 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराये गये हैं। आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से मेट्रो की व्यवस्था की गई है।
ये भी देखें : भाजपा सरकार की संवेदनहीनता से हो रही गन्ना किसानों की दुर्दशा: अखिलेश
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेरा के तहत उत्तर प्रदेश में काफी अच्छा काम हुआ है, इससे हाउसिंग सेक्टर को एक गति मिली है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही माॅडल टेनेंसी एक्ट लाएगी।
रियल एस्टेट में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ई-काॅमर्स रियल एस्टेट पोर्टल को लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस रियल एस्टेट में विकास की अपार सम्भावनाएं छुपी थी, उस पर 70 वर्षों में भी कोई रेगुलेटर नहीं था। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से रेरा बन सका। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक वर्ष रेरा पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।
ये भी देखें : अरे वाह क्या बात है! रिचार्ज कराने पर Airtel देगा 4 लाख का इंश्योरेंस, जानें डिटेल
नई टेक्नालाॅजी से मकान बनाये जाएंगे
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में रियल एस्टेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नई टेक्नालाॅजी से मकान बनाये जाएंगे। वर्तमान में रेरा में 46 हजार कम्पनियां रजिस्टर्ड है।
उत्तर प्रदेश रेरा के अध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में आपसी सहयोग और भरोसे से ही इस उद्योग को बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रियल स्टेट उद्योग आम आदमी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सेक्टर है, जिसमें विकास की असीम सम्भावनाएं हैं।