×

लॉकडाउन के बीच जानवर न रहे भूखें, मदद के लिए सामने आये ये जनसेवक

एचएसआई की टीम्स रोज सुबह 6 बजे अपने साथ भोजन, पानी, इंजेक्शन और दवाइयाँ लेकर निकलते हैं। साथ ही, एल. एम. सी. के साथ संयुक्त रूप से एचएसआई /इंडिया की दो अन्य टीम्स, सोसाइटी फीडर्स और वोल्यूनटीयर्स को खाना बाँटती हैं, जो अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन 4000 कुत्तो और 1500 गायों को खाना खिलाते हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 28 April 2020 4:28 PM GMT
लॉकडाउन के बीच जानवर न रहे भूखें, मदद के लिए सामने आये ये जनसेवक
X

लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल / इंडिया ने लखनऊ में भुखमरी का सामना कर रहे शहरी कुत्तो को खाना खिलाने के लिए एक अभियान शुरू किया हैं। एचएसआई के दो दलों को लखनऊ नगर निगम द्वारा फीडर और वाहन पास दिए गए है और यह टीम्स ऐसे क्षेत्रों में खाना खिला रही हैं, जहां तक लोगो की पहुंच नहीं है। अबतक लखनऊ में 50 से भी अधिक जगहों पर लगभग 450 शहरी कुत्तो को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है।

लॉकडाउन में जनसेवा के लिए सड़कों पर उतरी HSI की टीम

एचएसआई की टीम्स रोज सुबह 6 बजे अपने साथ भोजन, पानी, इंजेक्शन और दवाइयाँ लेकर निकलते हैं। साथ ही, एल. एम. सी. के साथ संयुक्त रूप से एचएसआई /इंडिया की दो अन्य टीम्स, सोसाइटी फीडर्स और वोल्यूनटीयर्स को खाना बाँटती हैं, जो अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन 4000 कुत्तो और 1500 गायों को खाना खिलाते हैं।

ये भी पढ़ेंः सावधान! कोरोना के खौफ में हजारों लोगों ने उठाया ये कदम, 700 से ज्यादा की हुई मौत

जानवरों को खिला रहे खाना, उपचार का भी इंतजाम

जबकि, शहरी कुत्तो के गंभीर मामले जैसे घायल, बीमार या रेबीज ग्रस्त आदि को भी एचएसआई / इंडिया की डॉग मैनेजमेंट टीम द्वारा उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

दूसरी तरफ, अपने कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम, “अभय संकल्प” के माध्यम से एचएसआई / इंडिया, लखनऊ में 115 फीडर्स के संपर्क में है, जो अपने आस-पास के क्षेत्रों में सरकार द्वारा स्वच्छता और सावधानी के निर्देशों के अंतर्गत 2600 से अधिक कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। एचएसआई / इंडिया ने अपने 120 अभय संकल्प सोसाइटियों के लिए एक फॉर्म भी प्रसारित किया है, जो फीडिंग कराने, भोजन और फंड डोनेट करने की मदद करना चाहते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story