TRENDING TAGS :
भूख से बिलबिलाते मजदूरों ने किया प्रदर्शन तो पुलिस ने किया ये काम
पुलिस ने भूखे पीड़ितों को देख समाज सेवी संस्था रोटी बैक को बुलाकर सभी मजदूरों को केला बिस्किट खिलाया ओर भोजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
फिरोजाबादः सरकार द्वारा कोरोना फैलने से किये गए दूसरे चरण के लॉकडाउन और लागू की गई सख्ती के चलते गरीब वर्ग की ऑफत हो गई है। लेकिन बीमारी के खौफ पर कई बार भूख हावी हो जा रही है। और उस समय ये परेशानी और बढ़ जाती है जब लोगों तक सरकारी सुविधा न पहुंच पाए। इसी नाते भूख से परेशान गरीब मजदूरों ने सड़क पर हंगामा किया। मजदूरों का आरोप था कि सरकारी सुबिधा नहीं मिल रही है। इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन कर भीड़ एकत्रित हुई और रोड जाम का प्रयास किया।
फिरोजाबाद शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नहर पुल पर एकत्रित हुए मजदूर मजदूरों का आरोप है कि वे लोग और उनके बच्चे भूख से परेशान हैं। कोई खाना देने नही आता है। तहसील की कम्युनिटी किचन फेल हो गई है।
मजदूरों का प्रदर्शन, भूख से भूले नियम कानून
मजदूरों ने भूख से परेशान होकर सड़क पर जमकर हंगामा किया सूचना पर पुलिस भी आई और मजदूरों को समझा बुझाकर हटा दिया। भूख से तड़पते लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी नही अपना पा रहे थे। गरीब भूखे लोग सारे नियम कानून भूल गए थे। पुलिस ने भूखे पीड़ितों को देख समाज सेवी संस्था रोटी बैक को बुलाकर सभी मजदूरों को केला बिस्किट खिलाया ओर भोजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
तहसील में आने पर भी नहीं मिल रहा खाना
मजदूरों का कहना था कि शिकोहाबाद तहसील पर कम्युनिटी किचन फेल साबित हो रही है सुबह से लोग तहसील आ जाते हैं लेकिन खाना नहीं मिलता आखिर सरकारी पैसे का क्या हो रहा है मात्र समाजसेवी संस्थाओं पर भरोसा कब तक किया जाए। मजदूरों का कहना है कि सरकार हमारे भोजन की व्यवस्था करे।
इन्हें भी पढ़ें
कोरोना का इलाज: ऊंट की इस प्रजाति के खून से बनेगा टीका, वैज्ञानिकों ने किया दावा
राजस्थान में बिग कोरोना फेल्योर, ऐसा क्या हुआ रोकना पड़ा एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट