×

पत्नी का कटा सिर थाने लेकर पहुंचा कातिल पति, दरिंदगी देख पुलिस भी दंग

बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र के अर्तरा गाव की है जिसमें एक शख्स किन्नर यादव ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी पर फरसे से वार कर उसका सिर धड़ से अलग कर डाला और पत्नी के कथित प्रेमी रवि पर भी हमला किया। इस हमले में रवि भी घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Newstrack
Published on: 9 Oct 2020 11:00 AM IST
पत्नी का कटा सिर थाने लेकर पहुंचा कातिल पति, दरिंदगी देख पुलिस भी दंग
X
पत्नी का कटा सिर थाने लेकर पहुंचा कातिल पति, दरिंदगी देख पुलिस भी दंग (social media)

लखनऊ: यूपी के बांदा जिले में अवैध संबंधों के चलते अपनो का खून बहाने का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट कर अलग कर दिया और कटे सिर को लेकर थाने पहुंच गया, जहा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है मामला अवैध संबंध का था।

ये भी पढ़ें:Bigg Boss में पति-पत्नी और वो: वाइल्ड कार्ड में रुबीना के Ex की एंट्री, आएगा ट्विस्ट

शक में मर डाला पत्नी को

बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र के अर्तरा गाव की है जिसमें एक शख्स किन्नर यादव ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी पर फरसे से वार कर उसका सिर धड़ से अलग कर डाला और पत्नी के कथित प्रेमी रवि पर भी हमला किया। इस हमले में रवि भी घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि हमलावर किन्नर यादव अपनी पत्नी का कटा हुआ शव लेकर थाने पहुंच गया। हाथ में कटा सिर लिए व्यक्ति को देख कर थाने में भी हडकंप मच गया। पुलिस ने तुरंत ही आरोपी किन्नर यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी किन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी विमला का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि से चल रहा था। उसने कई बार पत्नी को इस रिश्ते को तोड़ने के लिए समझाया था। फिर भी जब वह नहीं मानी तो पत्नी का सर काट दिया है। इधर, घटना के चश्मदीद पड़ोसियों का कहना है कि आज सुबह पति व पत्नी में रवि से संबंध को लेकर झगड़ा हुआ।

crime crime (social media)

ये भी पढ़ें:कश्मीर में लागू किए गए ये नए कानून, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

बात बढ़ने पर पति किन्नर यादव फरसा लेकर पत्नी के कथित प्रेमी रवि को मारने के लिए दौड़ा। जिस पर पत्नी विमला ने बीच-बचाव की कोशिश की तो किन्नर यादव ने पहले अपनी पत्नी के पैर पर फरसे से वार किया और उसके जमीन पर गिर जाने पर फरसे से वार करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पड़ोसियों का कहना है कि इस घटना के बाद वह सभी दहशत में आ गए जबकि किन्नर यादव अपनी पत्नी के कटे सिर को बालों से पकड़ कर वहां से लेकर चला गया।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story