TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अरे ये क्या! IAS अफसर और महिला बीडीओ से जमकर हुई मारपीट,ये है मामला

जानकारी के अनुसार फातिमा चौराहे के निकट हुई इस घटना में महिला ग्राम विकास अधिकारी ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर उत्पात मचाया,जिसमें मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

Shivakant Shukla
Published on: 5 Nov 2019 2:48 PM IST
अरे ये क्या! IAS अफसर और महिला बीडीओ से जमकर हुई मारपीट,ये है मामला
X

मऊ: यहां के कोपागंज ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात सपना ने सोमवार को सदर एसडीएम आइएएस अतुल वत्स पर मारपीट का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें—अयोध्या फैसला: BJP और RSS की नई नीति, मुस्लिम नेताओं संग बैठक

जानकारी के अनुसार फातिमा चौराहे के निकट हुई इस घटना में महिला ग्राम विकास अधिकारी ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर उत्पात मचाया,जिसमें मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

क्या है पूरा मामला?

कोपागंज ब्लाक पर तैनात महिला अधिकारी सपना सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे नगर में जाम लगा था। पीछे से एसडीएम की गाड़ी हूटर बजाते हुए आ रही थे लेकिन जाम के चलते कहीं साइड देने की जगह नहीं थी। ऐसे में गाड़ी रोककर एसडीएम उतरे और भला-बुरा कहते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए।

ये भी पढ़ें—निर्भया केस: दोषियों को होगी फांसी, राष्ट्रपति को नहीं भेजी…

मामले का पता चलते ही ग्राम विकास अधिकारी संघ भी महिला वीडीओ के साथ लामबंद हो गया। काफी तादात में ग्राम विकास अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई का ज्ञापन सौंपा।

क्या कहा एसडीएम ने?

इस बारे में संयुक्त मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर अतुल वत्स ने कहा कि डा. भीम राव आंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में जाने के दौरान गाजीपुर तिराहे के निकट महिला वीडीओ की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से एक साइकिल सवार को धक्का लग गया, वह गिर गया। इसके बाद भी वाहन रुका नहीं। मैंने भी फातिमा चौराहे के निकट उसकी गाड़ी रोकवाकर पूछना चाहा। इतने पर महिला भड़क गई। वहां उनके सहित मौजूद लोगों को भला-बुरा कहने लगी। इस दौरान मीडिया कर्मियों की माइक को भी छीन लिया। मेरे ऊपर लगाए गए इल्जाम झूठे और निराधार हैं।

ये भी पढ़ें—UPPCL PF घोटाला: अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री जिम्मेदार



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story