×

उत्तर प्रदेश में देर रात चली IAS अफसरों की तबादला एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तबसे कई बड़े प्रशासनिक फेरबल किए गए है। देर रात गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गये हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 28 Jun 2019 5:02 AM GMT
उत्तर प्रदेश में देर रात चली IAS अफसरों की तबादला एक्सप्रेस
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तबसे कई बड़े प्रशासनिक फेरबल किए गए है। देर रात गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गये हैं। तबादला करने की पहले से कोई प्रशासनिक योजना तैयार नही की गई थी, अचानक से ही आईएस अफसरों का तबादला किया गया।

यह भी देखें... शिवराज ने राहुल को बताया कप्तान, बोले डूबते जहाज को छोड़कर जाने वाले पहले शख्स

UP में 15 IAS अफ़सरो का तबादला से

मथुरा, झांसी, मेरठ,नगर आयुक्त का तबादला

प्रयागराज, हापुड़,गोरखपुर, वाराणसी VC का तबादला

UP में DM बनने का सपना देखने वाले अफ़सरो को बड़ा झटका

IAS देवेश चतुर्वेदी ,प्रमुख सचिव आवास बने

IAS नितिन रमेश गोकर्ण के पास सिर्फ़ PWD बचा

IAS संजय आर भूसरेड्डी प्रमुख सचिव आबकारी,अतिरिक्त

IAS कल्पना अवस्थी- प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण बचा

IAS डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया नगर आयुक्त मेरठ बने

IAS अरविंदर कुमार चौरसिया काफ़ी अच्छे अफ़सर

IAS मनोज कुमार को झांसी का नगर आयुक्त बनाया गया

IAS मनोज कुमार को मेरठ से झांसी नगर आयुक्त की जिम्मेदारी

IAS रविन्द्र कुमार मन्दर को नगर आयुक्त मथुरा बनाया गया

PCS समीर वर्मा नगर आयुक्त को वेटिंग में डाला गया

3 नगर आयुक्त की कुर्सी पर IAS अफ़सरो की तैनाती

नगर आयुक्त का सपना देख रखे आधा दर्जन PCS अफ़सरो को झटका

IAS विजय कुमार सिंह ,अपर निदेशक सूडा से VC हापुड़ बने

IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को बड़ी मुश्किल से कामयाबी

अलीगढ़ के VC बने IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी

गोरखपुर VC IAS अमित कुमार बंसल को विशेष सचिव बनाया

IAS अमित कुमार बंसल ,अपर निदेशक PGI का अतिरिक्त चार्ज

IAS भानु चंद्र गोस्वामी से सिर्फ DM इलाहाबाद रहेंगे, VC का चार्ज वापस

IAS टी के शिबु को VC इलाहाबाद प्राधिकरण बनाया गया

IAS एन दिनेश कुमार VC गोरखपुर प्राधिकरण बने

IAS उमेह प्रताप सिंह को वाराणसी VC बनाया गया

PCS एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और IAS प्रोन्नति मंच के अध्यक्ष है उमेह प्रताप सिंह

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story