×

औरैया: प्लास्टिक सिटी परियोजना की जमीन पर प्रशासन का डंडा, जमीन कराई खाली

भारी पुलिस प्रशासन के आगे परियोजना से प्रभावित किसान अपनी फसल बर्बाद होते हुए देख रहे थे। सभी अपनी मेहनत से तैयार की गई फसल उजड़ते देखते रहे, लेकिन किसी की विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई।

Ashiki
Published on: 15 Feb 2021 7:52 PM IST
औरैया: प्लास्टिक सिटी परियोजना की जमीन पर प्रशासन का डंडा, जमीन कराई खाली
X
औरैया: प्लास्टिक सिटी परियोजना की जमीन पर प्रशासन का डंडा, जमीन कराई खाली

कंचौसी: दूसरे दिन भी प्लास्टिक सिटी लखनपुर में परियोजना प्रबंधक राकेश झा ने जिला प्रशासन, भारी पुलिस पीएसी बल व जिला तहसील के वरिष्ठ आधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच एक दर्जन से अधिक टैक्टर व आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन चला कर खड़ी गेंहू व लाही की तैयार 75 एकड़ से अधिक फसल जोतकर बेदखल करवा दिया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: दोनों हाथ से पिस्टल चलाता था गिरधारी, कई नेता थे निशाने पर

देखते रहे बेबस किसान

भारी पुलिस प्रशासन के आगे परियोजना से प्रभावित किसान अपनी फसल बर्बाद होते हुए देख रहे थे। सभी अपनी मेहनत से तैयार की गई फसल उजड़ते देखते रहे, लेकिन किसी की विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई।

किसानों का कहना है प्रशासन हम लोगों को दो माह का समय दे देता तो हम लोगों को खड़ी फसल बर्बाद नहीं होती। मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौजूद रहे। अभी कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है। परियोजना के एमडी राकेश झा ने बताया जमीन पर 77 लोग आवंटित है।

ये भी पढ़ें: क्या है CM योगी की अभ्युदय योजना? 5 दिन में 40 लाख से अधिक ने देखी वेबसाइट

आज बेदखली का कार्य पूरा करके कल से जमीन आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। बेदखली की कार्यवाही के दौरान परियोजना के अधिकारियों के साथ एडीएम रेखा एस चौहान, सीओ सिटी सुरेंद के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एक बटालियन पीएसी बल मौजूद रहा।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया



Ashiki

Ashiki

Next Story