×

BJP नेताओं का सच: इस वायरल वीडियो से खुली पोल, अब पार्टी दबाव में

बता दें कि यूपी के रायबरेली जिले का प्रभार सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के हाथों में है। यहां पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से महिलाओं के मामले पर अश्लील बातें करते हुए कैमरे में कैद हो गए।

Newstrack
Published on: 19 Nov 2020 2:09 PM IST
BJP नेताओं का सच: इस वायरल वीडियो से खुली पोल, अब पार्टी दबाव में
X
BJP नेताओं का सच: इस वायरल वीडियो से खुली पोल, अब पार्टी दबाव में (Photo by social media)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार मिशन शक्ति अभियान चला रही है़। सरकार इस माध्यम से महिलाओं का सम्मान बढ़ाने की कोशिश में हैं। ठीक इस समय में सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है़, जिसमें बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी ने पूर्व जिलाध्यक्ष पर महिलाओं के साथ अनैतिक कृत्य करने का आरोप लगाए हैं। अब जब वीडियो सामने आया और पार्टी की किरकिरी शुरू हुई तो वर्तमान जिलाध्यक्ष ने ये कहकर किनारा कर लिया कि अनुशासनहीनता के दायरे में आते हुए आवश्यक कार्यवाही होगी।

ये भी पढ़ें:बंद पेट्रोल-डीजल कारें: सरकार ने किया बड़ा फैसला, जानें क्या होगा इसका असर

यूपी के रायबरेली जिले का प्रभार सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के हाथों में है

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/VID-20201118-WA0000-1.mp4"][/video]

बता दें कि यूपी के रायबरेली जिले का प्रभार सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के हाथों में है। यहां पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से महिलाओं के मामले पर अश्लील बातें करते हुए कैमरे में कैद हो गए। जिला मीडिया प्रभारी द्वारा महिलाओं पर पूर्व जिलाध्यक्ष के कार्यकाल का जिक्र किया जा रहा है। जिसमें पूर्व स्नातक एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार की मौजूदगी में एक घटना की बात कही जा रही है।



किसी महिला के साथ अनैतिक काम हुआ

अपने सहयोगियों से बात करते हुए मीडिया प्रभारी विजय शुक्ला यह दावा कर रहे हैं कि पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेई के कार्यकाल में पार्टी कार्यालय पर किसी महिला के साथ अनैतिक काम हुआ। उस दौरान पार्टी कार्यालय में शराब की पार्टी की गई और कार्यकर्ताओं को कंडोम भी मिले। जिसे उस वक्त दबा दिया गया। पार्टी के मीडिया प्रभारी द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी सकते में आ गई।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/VID-20201119-WA0027.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें:उड़े आतंकियों के चीथड़े: तबाही लेकर आ रहा था ये ट्रक, सेना ने ऐसे लिया एक्शन

वहीं इस पूरे मामले पर पार्टी जिलाध्यक्ष रामदेव पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा वीडियो हमने देखा नही है़। अगर ऐसी गलती की है़ तो फिर जरूर अनुशासनहीनता के दायरे में आते हुए आवश्यक कार्यवाही होगी।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story