TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डीजीपी की अनूठी कार: रिटायरमेंट में होगी प्रयोग, जानें इसकी खासियत

यह एक पारम्परिक कार है जो अब तक 57 डीजीपी को विदाई दे चुकी है। अब यह डॉज गाड़ी 31 जनवरी को यूपी पुलिस के 58वें डीजीपी ओपी सिंह को भी विदाई देने वाली गाड़ी बन गयी है।

Shivakant Shukla
Published on: 31 Jan 2020 11:56 AM IST
डीजीपी की अनूठी कार: रिटायरमेंट में होगी प्रयोग, जानें इसकी खासियत
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: प्रदेश में जब भी पुलिस महानिदेशक की उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद बिदाई होती है तो उस दिन जिस कार का इस्तेमाल होता है उसका इतिहास बेहद दिलचस्प है। यह एक पारम्परिक कार है जो अब तक 57 डीजीपी को विदाई दे चुकी है। अब यह डॉज गाड़ी 31 जनवरी को यूपी पुलिस के 58वें डीजीपी ओपी सिंह को भी विदाई देने वाली गाड़ी बन गयी है।

यूपी की इस अनूठी परम्परा के बारे में पूरे देश में चर्चा होती है जब भी कोई डीजीपी का रिटायरमेंट होता है। आईए हम आपको बताने जा रहे हैं कि डीजीपी के विदाई समारोह में प्रयोग होनेवाली गाड़ी के पारंपरिक इतिहास के बारे में । साथ ही इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को...

ये भी पढ़ें—UP के नए DGP ये: CM ने लगाई मुहर, ओपी सिंह को इस अंदाज में दी जाएगी विदाई

जानें कार की खासियत

क्रिसलर कारपोरेट के द्वारा बनाई गई इस गाड़ी का नाम किंग्सवे डॉज कार है।

किंग्सवे डॉज कार के इतिहास पर गौर किया जाये तो इसे पुरानी परंपरा के तौर पर तब इस्तेमाल किया जाता है, जब भी उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई मुखिया रिटायर होता है|

पुलिस लाइन में होने वाले विदाई समारोह के दौरान इसी परम्परागत कार का इस्तेमाल किया जाता है।

रिटायर होने वाले डीजीपी को इसी कार में बिठाया जाता है इसके बाद डीजीपी की इस कार को रस्सी से बांधकर खींचते हुए विदाई देते हैं।

29 नवंबर 1956 में इसे रुपये 61,063.81 में खरीदा गया था। एसएसपी लखनऊ के नाम पर खरीदी गई यह कार अब डीजीपी के नाम पर है।

ये भी पढ़ें—जानें कौन है वो शख्स जिससे हो रही बिल गेट्स की बेटी की सगाई

डॉज कार आज के समय के किसी भी एसयूवी फार्च्यूनर, इनोव क्रिस्टा, टाटा सफारी से लंबी है।

इस गाड़ी की 481.3 सेमी लंबी,186.4 सेमी चैड़ी,161.6 सेमी ऊंचाई वाली यह गाड़ी 6 सिलिंडर के साथ 3600सीसी की कार है।

तीन फ्रंट और एक बैक गियर के साथ यह गाड़ी 1400 किलोग्राम वजन की है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story