×

बाराबंकी: कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप

जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय कांस्टेबल सोनू कुमार हरदोई जिले का रहने वाला है और वह झारखंड में मुल्जिम पेशी की ड्यूटी करके वापस आया था। इस समय उसकी तैनाती पुलिस लाइन में ही थी।

Newstrack
Published on: 28 March 2021 1:37 PM IST
बाराबंकी: कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप
X
बाराबंकी: कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप (PC: social media)

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में आज यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसपी और दूसरे आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना करके कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कांस्टेबल ने बाराबंकी पुलिस लाइन के बैरक सीआर में खुद को गोली मारी है। अधिकारी फिलहाल कांस्टेबल के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:अंबेडकरनगर: विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

28 वर्षीय कांस्टेबल सोनू कुमार हरदोई जिले का रहने वाला है

जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय कांस्टेबल सोनू कुमार हरदोई जिले का रहने वाला है और वह झारखंड में मुल्जिम पेशी की ड्यूटी करके वापस आया था। इस समय उसकी तैनाती पुलिस लाइन में ही थी।

ये भी पढ़ें:‘मन की बात’ में बोले पीएम- जनता कर्फ्यू अनुशासन का उदाहरण, आने वाली पीढ़ियां गर्व करेंगी

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि कांस्टेबल कल झारखंड मुल्जिम पेशी की ड्यूटी से लौटकर आया था और आज उसकी डेड बॉडी मिली है। पंचनामा करके कांस्टेबल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या की वजहों का पता लगाने में जुटी है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- सरफराज़ वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story