×

यहां एकता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमः पुरस्कृत हुए कलाकार, ली गई शपथ

जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ दिलाते हुए कहा

Newstrack
Published on: 31 Oct 2020 2:17 PM IST
यहां एकता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमः पुरस्कृत हुए कलाकार, ली गई शपथ
X
यहां एकता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमः पुरस्कृत हुए कलाकार, ली गई शपथ (Photo by social media)

कानपुर देहात: विकास भवन सभागार कक्ष में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है के उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि अधिकारियों, कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में सरदार पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।

ये भी पढ़ें:क्रिकेट के भगवान का जलवाः रिटायरमेंट के सात साल, कमाई अब भी करोड़ों में

कानपुर देहात के डीएम ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा ये

जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ दिलाते हुए कहा ''मैं सत्ययनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरकस प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूं।''

kanpur-dehat-program kanpur-dehat-program (Photo by social media)

समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया

शपथ भी ली गई। इस कार्यक्रम के दौरान अच्छे गीत के प्रस्तुतीकरण पर सीबीओ डीएन लबानिया, निर्वाचन कार्यालय के रामसेवक वर्मा, समाज कल्याण विभाग के संगीता व मंच संचालन के मामले में समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस निष्ठा से हम पुरस्कृत भी करते हैं उसी व्यवस्था से गलत कारनामों के मामले में कार्यवाही अभी करते हैं धान खरीद केंद्रों के नोडल अधिकारी अपने-अपने क्रय केंद्रों पर जाकर धान की व्यवस्थाओं का जायजा लें तथा पराली वाले मामले में गांव स्तर पर तैनात ग्राम प्रधान, सचिव इस मामले में रुचि लें अन्यथा की दशा में कार्रवाई के लिए मेरा पेन सदैव खुला रहता है।

मुख्य विकास अधिकारी को पंचायत सचिवों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए

वहीं मुख्य विकास अधिकारी को पंचायत सचिवों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, डीसी मनरेगा हरिशचन्द्र, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीएसटीओ शीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, बीएसए सुनील दत्त आदि विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

kanpur-dehat-program kanpur-dehat-program (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:पहले बिकती थी यूपी में नौकरी अब ऐसो की जगह जेल : योगी आदित्यनाथ

उपरोक्त कार्यक्रम के पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल द्वारा संस्कृत में वल्लभ भाई पटेल जी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को याद कर अपने विचार प्रकट किए। वहीं जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story