TRENDING TAGS :
यूपी में दबंगइयों का राज: मौसेरे भाई ने जला दिया खुद का भाई, हुई मौत
उत्तर प्रदेश में लोगों के दिलों डर जैसी चीज तो मानों खत्म ही हो गयी है। हर रोज़ नई-नई घटना सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक खबर फिरोजाबाद से आ रही हैं
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में लोगों के दिलों डर जैसी चीज तो मानों खत्म ही हो गयी है। हर रोज़ नई-नई घटना सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक खबर फिरोजाबाद से आ रही हैं जहां मंगलवार को जिंदा जलाए गए सोनार (स्वर्णकार) की इलाज के समय आगरा में मौत हो गई है। सोनार राकेश वर्मा के मौसेरे भाई ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थी। उस गंभीर अवस्था में ही उन्हें फिरोजाबाद से आगरा रेफर किया गया था। तभी आज बुधवार को इलाज के समय उन्होंने डदम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:Y -Factor | Yogesh Mishra | Pakistan और Nepal की Map Politics, Junagadh का दावा कितना सच्चा | EP- 99
मामला थाना दक्षिण के आगरा गेट का है
आपको बता दें, कि थाना दक्षिण के आगरा गेट (बस स्टैंड) गली नंबर दो निवासी राकेश वर्मा (40) पुत्र विजय सिंह वर्मा थाना उत्तर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। 18 अगस्त मंगलवार को दोपहर करीबन 2:45 पर राकेश वर्मा अपनी दुकान पर बैठे थे। आरोप में बताया गया कि उसी समय संतोष नगर निवासी उनकी मौसी का बेटा रोबिन आया।
रोबिन कपड़े में ज्वलनशील पदार्थ (मिथाइल) छुपाकर लाया। उसने वो ज्वलनशील पदार्थ राकेश वर्मा पर डाला और आग लगा कर वहां से भाग गया। ज्वलनशील पदार्थ जैसे ही राकेश के शरीर पर पड़ा वैसे ही उनके कपड़ों में आग लग गई।
ये भी पढ़ें:बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर: इन नियमों में हुए कई बदलाव, दिया शानदार तोहफा भी
जैसे ही आग लगी राकेश वर्मा ने बचाव के लिए चीख-पुकार करते हुए दुकान से बाहर निकले। आसपास के दुकानदार चीख-पुकार सुनकर दुकानों से बाहर आ गए। उन्होंने पानी डालकर आग को बुझाया। लेकिन गंभीर हालत में राकेश वर्मा को दुकानदार सरकारी ट्रामा सेंटर लाए। जहां से उसे एसएन मेडिकल कालेज आगरा रेफर कर दिया गया। और तो और वहां उनकी मौत हो गयी।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।