×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आखिर क्या है भारत-नेपाल के रोटी-बेटी का रिश्ता?

भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का रिश्ता एक धरोहर दोनों देशों के नागरिकों ने इस धरोहर को आप छोड़ने रखने की जताई के विरोध बहराइच भारत और नेपाल के बीच सदियों से रोटी और बेटी का रिश्ता कायम इस रिश्ते को मौजूदा परिवेश में एक धरोहर के रूप में देखा जा रहा है दोनों देशों के नागरिक इस धरोहर को अक्षुण्ण रखने के पक्षधर हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Nov 2019 3:00 PM IST
आखिर क्या है भारत-नेपाल के रोटी-बेटी का रिश्ता?
X

रिपोर्ट सय्यद रेहान कादरी

बहराइच: भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का रिश्ता एक धरोहर दोनों देशों के नागरिकों ने इस धरोहर को आप छोड़ने रखने की जताई के विरोध बहराइच भारत और नेपाल के बीच सदियों से रोटी और बेटी का रिश्ता कायम इस रिश्ते को मौजूदा परिवेश में एक धरोहर के रूप में देखा जा रहा है दोनों देशों के नागरिक इस धरोहर को अक्षुण्ण रखने के पक्षधर हैं।

ये भी पढ़ें— CBI का इन राज्यों में छापा, इस पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज किया केस

उनका कहना है कि ऐसे संबंधों से दोनों देशों की मैत्री संबंध और प्रगाढ़ होंगे तथा नफरत की भावना नहीं पनपने पाएगी नेपाल की निवासिनी केतकी गौतम ने कहा कि बहुत सारे ऐसे नेपाली नागरिक हैं जिनकी बेटियां भारत में ब्याही अब भारत की जिम्मेदारी है कि इन बेटियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जिससे नेपाली उनका सम्मान दें यह पूछे जाने पर कि उनकी भारत के प्रति क्या भावना है।

भारत नेपाल के बड़े भाई के समान है...

उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के बड़े भाई के समान है यहां रोटी-बेटी के रिश्तो के साथ व्यापारिक संबंध भी संचालित हैं जो इन संबंधों को और प्रगाढ़ करते हैं देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी डॉक्टर जितेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि सीमा पार नेपाली गांव के कुछ हिस्से भारतीय क्षेत्र में भी उन्होंने कहा सीमावर्ती जमुनहा गांव वैसे तो नेपाल का गांव माना जाता है लेकिन उसका कुछ हिस्सा भारत में भी कई ऐसे भारतीय हैं जिनके मकान तो भारतीय क्षेत्र में बसे हैं लेकिन उनके खेत नेपाल में हैं और प्रतिदिन उनका नेपाल भारत आना जाना होता है भारत में तमाम ऐसे युवा हैं जो नेपाल में दुकान चलाते हैं दिन भर वहां व्यापार करते हैं और शाम को वापस लौट आते हैं इन तमाम माध्यमों से भारत और नेपाल का रिश्ता न केवल रोटी बेटी का है बल्कि व्यापारिक और सांस्कृतिक धरोहर भी दोनों की समान है।

ये भी पढ़ें—तौबा-तौबा! इमरान खान के पत्नी का वीडियो वायरल, कहा ये बड़ी बात

नेपाल के ही नीरज कुमार का कहना है कि जिस प्रकार आम जनमानस भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी के रिश्ते का हिमायती उसी प्रकार दोनों देशों के राजनेताओं को भी चाहिए कि वह इन रिश्तो को कायम रखने में ऐसी नीतियां बनाए जो ऐसे रिश्ते को और मजबूत करें उन्होंने कहा कि भारत की बहुत सी बेटियां नेपाल में बहू के रूप में आई है और नेपाल की तमाम बेटियां भारत में बहू के रूप में गई दोनों के साथ यदि अच्छा व्यवहार होता रहेगा यह रिश्ते आगे और भी नए आयाम प्रस्तुत करेंगे और दोनों देशों के मैत्री संबंधों को बढ़ावा देंगे इन्हें देखने के बाद अन्य पड़ोसी देश भी प्रेरित होंगे और आपसी सद्भाव बढ़ेगा।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story