×

पटरी पर दौड़ेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें, कल से होगा परिचालन, रेलवे ने की तैयारी

12 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली स्पेशल गाड़ियों की संरचना एवं ठहराव नियमित गाड़ियों के अनुरूप ही रहेंगे। गाड़ियों के ठहराव राज्य सरकारों की सुझावों के अनुसार प्रतिबंधित रहेंगे।

Newstrack
Published on: 11 Sep 2020 5:57 PM GMT
पटरी पर दौड़ेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें, कल से होगा परिचालन, रेलवे ने की तैयारी
X
पटरी पर दौड़ेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें, कल से होगा परिचालन, रेलवे ने की तैयारी

झाँसी: स्पेशल रेलगाड़ियों में कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु यात्रा प्रारंभ करने हेतु अनुदेशों का पालन करना होगा । प्लेटफार्म पर मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा । प्लेटफार्म के प्रवेश द्वार पर स्वचालित थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाई गई है जिससे यात्रियों का तापमान लिया जाता है। इसके पश्चात हैंड सैनेटाइज किया जाता है। झांसी से अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्री बीना एंड की ओर बने फुट ओवर ब्रिज का उपयोग किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन वज्र: अब अपराधियों की खैर नहीं, 77 पर गुंडा एक्ट, लाखों की संपत्ति जब्त

वहीं झांसी पहुंचने वाले यात्री दिल्ली एंड की ओर बने फुटओवर ब्रिज बाहर निकलेंगे। सभी प्लेटफार्म पर कैटरिंग स्टाल पर पैक्ड फूड आइटम व पानी की आपूर्ति की जा रही है। सामान्यतः बीना की ओर जाने वाली गाड़ियां प्लेटफार्म 2 और तीन से तथा दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियां प्लेटफार्म संख्या 4 / 5 से जा रही हैं।

प्रतीक्षा सूची वाले टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं

यात्रा हेतु वहीं यात्री स्टेशन आएं जिनके पास कन्फर्म्ड आरक्षित टिकट हो प्रतीक्षा सूची वाले टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है। बिना कन्फर्म्ड आरक्षित टिकट के स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति नहीं है। फेस मास्क पहनना आवश्यक है।सभी यात्री गाड़ी के प्रस्थान समय से 90 मिनट से 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना सुनिश्चित करें। टिकट धारक यात्री के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति नहीं है।

ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करते समय सुपाच्य भोजन,पानी, चद्दर, तकिया, कम्बल स्वयं ले आकर आये यद्यपि कैटरिंग स्टाल खुले रहेंगे पानी की बोतल एवं पैक्ड आइटम खरीदने की सुविधा उपलब्ध रहेगी| झाँसी एवं ग्वालियर स्टेशन पर सशुल्क बैग सैनेटाइज की भी व्यवस्था है साथ झाँसी स्टेशन पर प्री कोविड किओस्क के माध्यम से मास्क, सैनेटाइजर व ग्लब्स भी उचित शुल्क देकर प्राप्त कर सकते है।

रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित ट्रेन होंगी

12 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली स्पेशल गाड़ियों की संरचना एवं ठहराव नियमित गाड़ियों के अनुरूप ही रहेंगे। गाड़ियों के ठहराव राज्य सरकारों की सुझावों के अनुसार प्रतिबंधित रहेंगे। उपरोक्त 10 रेलगाड़ियों का ठहराव झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे झांसी, ग्वालियर आदि स्टेशनों पर रहेंगे। सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित ट्रेन होंगी।

इन ट्रेनों का झाँसी मंडल में दिया गया ठहराव

01107 ग्वालियर – मडुवाडीह बुन्देलखंड एक्सप्रेस, 01108 मडुवाडीह – ग्वालियर बुन्देलखंड एक्सप्रेस, 01841 खजुराहो – कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस, 01842 कुरूक्षेत्र - खजुराहो एक्सप्रेस, 02591 गोरखपुर – यशवंतपुर एक्सप्रेस, 02592 यशवंतपुर - गोरखपुर एक्सप्रेस, 06527 बेंगलुरु – नई दिल्ली एक्सप्रेस, 06528 नई दिल्ली - बेंगलुरु एक्सप्रेस, 02615 चेन्नई - नई दिल्ली एक्सप्रेस, 02616 नई दिल्ली – चेन्नई एक्स शामिल है।

ये भी पढ़ें: जल उठा अमेरिका: भयानक आग से घिरा देश, कई मौतों से मचा कोहराम

झाँसी मंडल से इन ट्रेनों का हो रहा हैं संचालन

01016 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर, 02156 निजामुद्दीन - हबीबगंज, 02155 हबीबगंज -निजामुद्दीन, 02533 लखनऊ - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस, 02534- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस - लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस, 02618 निजामुद्दीन - एरनाकुलम, 02617 एरनाकुलम - निजामुद्दीन, 02630 निजामुद्दीन - यशवंतपुर, 02629 यशवंतपुर - निजामुद्दीन, 02716 अमृतसर-हुजूर साहेब नांदेड़, 02715 हुजूर साहेब नांदेड़ - अमृतसर, 02724 नई दिल्ली - हैदराबाद, 02723 हैदराबाद – नई दिल्ली, 02182 निजामुद्दीन - जबलपुर, 02181 जबलपुर - निजामुद्दीन, 09166 दरभंगा - अहमदाबाद, 09165 अहमदाबाद - दरभंगा, 09168 वाराणसी - अहमदाबाद, 09167 अहमदाबाद - वाराणसी, 02541 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर, 02286 निजामुद्दीन - सिकन्दराबाद, 02285 सिकन्दराबाद- निजामुद्दीन, 02780 निजामुद्दीन - वास्कोडिगामा, 02779 वास्कोडिगामा - निजामुद्दीन, 02806 नई दिल्ली - विशाखापट्टनम, 02805 विशाखापट्टनम – नई दिल्ली शामिल है।

परीक्षाओं को ध्यान में रखकर चलाई गई चार ट्रेनें

इससे पूर्व 03 सितम्बर से विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए झाँसी मंडल से 04 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन झाँसी -इटावा, झाँसी – लखनऊ, कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी( वाया बांदा) तथा कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी( वाया मानिकपुर ) के मध्य किया जा रहा है। यह भी ज्ञात रहे 12 मई से संचालित स्पेशल ए.सी. गाड़ियों में भी चार जोड़ी गाड़ियों का ठहराव झाँसी स्टेशन पर दिया गया है।

रिपोर्ट: बी के कुशवाहा

ये भी पढ़ें: घोटाले में अव्वल योगी सरकार, कांग्रेस को भी छोड़ा पीछे, AAP नेता का दावा

Newstrack

Newstrack

Next Story