×

रायबरेली: मुख्यमंत्री का ओएसडी बन कर SP को किया फोन, अब हुआ गिरफ्तार

एसपी ने बताया की मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर फोन करके आरोपी ने बताया की मैं मुख्यमंत्री का सलाहकार (OSD) बोल रहा हूं। एक मामले में अनुचित दबाव बनाने की कोशिश की गई।

Shraddha Khare
Published on: 31 Jan 2021 5:50 PM IST
रायबरेली: मुख्यमंत्री का ओएसडी बन कर SP को किया फोन, अब हुआ गिरफ्तार
X
रायबरेली: मुख्यमंत्री का ओएसडी बन कर SP को किया फोन, अब हुआ गिरफ्तार

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोतवाली पुलिस और एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार (OSD) बनकर एसपी श्लोक कुमार को फोन करने वाले एक डाक्टर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का साथी फरार है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दरअसल मामला रायबरेली के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह व उनकी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस सफलता में सर्विलांस प्रभारी व स्वाट टीम ने एसपी को धमकाने व उनके लैंड लाइन नंबर पर एक पति-पत्नी विवाद मामले को लेकर अनुचित दबाव बनाने को लेकर कार्यवाही ना करने वाले कोतवाली की पुलिस को हटाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने वा जेल भेजने को लेकर एसपी पर रौब गांठ रहा था। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

आरोपी ने बताया की वह मुख्यमंत्री का है सलाहकार

एसपी ने बताया की मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर फोन करके आरोपी ने बताया की मैं मुख्यमंत्री का सलाहकार (OSD) बोल रहा हूं। एक मामले में अनुचित दबाव बनाने की कोशिश की गई। छानबीन में प्रकाश में आया कि डाक्टर सलीम नाम का एक व्यक्ति है जिसकी बहन की शादी रायबरेली में हुई थी। वो अपनी बहन के प्रकरण में वो अनुचित दबाव बनवाना चाह रहा था।

raibreli police

ये भी पढ़ें:हापुड़ पहुंचे कृषि मंत्री, किसान धरने को लेकर दिया बयान, कही ये बात

पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का ईनाम

आरोपी और साहिल नाम का उसका एक दोस्त ने मिलकर ये पूरी घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज डाक्टर सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया की सलीम का साथी अभी फरार है। उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है इसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मानवेंद्र सिंह बने सभापति, सपा बोली- बहुमत से डर गई भाजपा

रिपोर्ट : नरेन्द्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story