×

हाथी की जगह कमल का बटन दबा, बसपा समर्थक ने काट ली अपनी अंगुली

मतदान के चलते जल्दबाजी में अपने पसन्दीदा प्रत्याशी के स्थान पर भाजपा का बटन दबाने पर खुद को बसपा का समर्थक बताने वाले युवक ने अपनी तर्जनी अंगुली काट ली।

Vidushi Mishra
Published on: 19 April 2019 9:58 AM IST
हाथी की जगह कमल का बटन दबा, बसपा समर्थक ने काट ली अपनी अंगुली
X

उत्तर प्रदेश: मतदान के चलते जल्दबाजी में अपने पसन्दीदा प्रत्याशी के स्थान पर भाजपा का बटन दबाने पर खुद को बसपा का समर्थक बताने वाले युवक ने अपनी तर्जनी अंगुली काट ली।

परिजनों ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया।

यह भी देखे:पीएम मोदी आज दिल्ली में कारोबारियों से करेंगे बात, राहुल-प्रियंका और योगी रहेंगे यहां…

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर हुलासन निवासी पवन कुमार (24) बसपा का समर्थक है। गुरुवार को वोट डालने के लिए वह गांव स्थित मतदान केन्द्र पर गया था।

मतदान के दौरान जल्दबाजी में उसने अपने मनपसंद प्रत्याशी के निशान हाथी के बजाय कमल के निशान वाला बटन दबा दिया।

यह भी देखे:पाकिस्तान में एक और हिंदू किशोरी का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन

पवन ने बताया कि वोट डालने के बाद वह आत्मग्लानि से भर गया। घर आकर गुस्से में उसने निशान वाली बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली का अगला हिस्सा धारदार हथियार से काट लिया। उसके चीखने चिल्लाने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी मरहम पट्टी की।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story