TRENDING TAGS :
अधिवक्ता संघ का मामला जल्द निस्तारण का निर्देश
कोर्ट ने याची से 20 जून को होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में जिला जज गौतमबुद्धनगर को प्रत्यावेदन देने को कहा है। साथ ही जिला जज से उस पर नियमानुसार निर्णय लेने को कहा है।
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गौतमबुद्धनगर सदर के एसडीएम को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर लंबित मामला जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल ने मनोज भाटी व अन्य की याचिका पर दिया है।
ये भी देखें : जानिए क्यों लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा NCC निदेशालय का करेंगे दौरा
कोर्ट ने याची से 20 जून को होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में जिला जज गौतमबुद्धनगर को प्रत्यावेदन देने को कहा है। साथ ही जिला जज से उस पर नियमानुसार निर्णय लेने को कहा है।
ये भी देखें : राजकीय बाल गृह से भागे तीन बच्चे कर्नाटक में मिले, टीम रवाना
याचिका में 27 जून के कार्यक्रम को रोकने और एसडीएम सदर के समक्ष लंबित अर्जी जल्द निस्तारित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। मामले के तथ्यों के अनुसार आगरा क्षेत्र के सब रजिस्ट्रार सोसायटी ने जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव का मामला 12 जून को एसडीएम सदर को स्थानांतरित किया है। इस पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है।