×

जम्मू में हुए ग्रेनेड हमले के बाद मथुरा सतर्कता, जगह-जगह हुई जांच

चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से इलेक्ट्रॉनिक आयटम, कटर, तार इत्यादि सामान मिला और युवक कोई पहचान पत्र नही दिखा सका। जिस पर पुलिसकर्मियों ने युवक की कई स्तर से जाँच पड़ताल की और बाद में युवक की शिनाख्त होने के बाद उसे छोड़ा।

Shivakant Shukla
Published on: 7 March 2019 9:24 PM IST
जम्मू में हुए ग्रेनेड हमले के बाद मथुरा सतर्कता, जगह-जगह हुई जांच
X

मथुरा: जम्मू कश्मीर में बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद मथुरा में भी संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने पूरे शहर में रेड अलर्ट जारी कर शहर के प्रमुख चौराहे बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें— आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समुदाय ने किया हंगामा, सांसद हिरासत में

एसएसपी ने जहाँ गोवर्धन क्षेत्र में भ्रमण किया वही एस पी सिटी ने नए बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ एल आयी यू ,बम निरोधक दस्ता की टीम मौजूद रही। टीम ने जगह-जगह लावारिस वस्तुओं बसों में रखे सामान की भी चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से इलेक्ट्रॉनिक आयटम, कटर, तार इत्यादि सामान मिला और युवक कोई पहचान पत्र नही दिखा सका। जिस पर पुलिसकर्मियों ने युवक की कई स्तर से जाँच पड़ताल की और बाद में युवक की शिनाख्त होने के बाद उसे छोड़ा। फिलहाल पुलिस की गुप्तचर इकाई में तैनात लोग प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं।

ये भी पढ़ें— मई तक 2000 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर काम करना शुरूः सिद्धार्थ नाथ

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story