×

एपी सेन गर्ल्स कॉलेज में योग शिविर का आयोजन, शामिल हुए BJP मीडिया प्रभारी आलोक निगम

21 जून 2019 को इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर एपी सेन गर्ल्स काॅलेज(पूर्व में जुबली गर्ल्स काॅलेज), चारबाग, लखनऊ में एक योग शिविर का आयोजन किया गया।

Dharmendra kumar
Published on: 21 Jun 2019 7:34 PM IST
एपी सेन गर्ल्स कॉलेज में योग शिविर का आयोजन, शामिल हुए BJP मीडिया प्रभारी आलोक निगम
X

लखनऊ: 21 जून 2019 को इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर एपी सेन गर्ल्स काॅलेज(पूर्व में जुबली गर्ल्स काॅलेज), चारबाग, लखनऊ में एक योग शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी देखें… World Music Day : आज ही के दिन हुई थी, विश्व में संगीत की शुरुआत

आलोक निगम(बीजेपी) मीडिया प्रभारी कैंट लखनऊ) इस योग शिविर में मुख्य अतिथि थे।

यह भी देखें… बाप रे बाप! क्या ऐसे भी होता है योगा, देखें ये अजब-गजब तस्वीरें

इसके साथ ही गर्ल्स काॅलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती यू घोस, योग प्रशिक्षक श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी, सुश्री अंजू यादव, एएनओ एसडब्लू 10 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, लखनऊ-मोनिका श्रीवास्तव, जीडब्लू एनसीसी 20 गल्र्स बटालियन, लखनऊ, सुश्री विमलेश मिश्रा, सुश्री प्रेमलता, सुश्री लक्ष्मी तिवारी तथा छात्रों ने इस योग शिविर में भाग लिया।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story