×

आगरा: महिला दारोगा का रिश्वत कांड, अब पुलिस कार्यालय से जांच की फाइल गायब

अब तक घरों, शोरूमों आदि में चोरी होने की बात सामने आती थी। अब पुलिस कार्यालयों में भी चोरी होने लगी है। वह भी एसपी स्तर के कार्यालयों में। इससे पुलिस की मखौल उड़ रहा है।

Ashiki
Published on: 6 March 2021 11:35 PM IST
आगरा: महिला दारोगा का रिश्वत कांड, अब पुलिस कार्यालय से जांच की फाइल गायब
X
आगरा: एसपी क्राइम ऑफिस से कोतवाल दरोगा की जांच वाली फाइल चोरी

आगरा: अब तक घरों, शोरूमों आदि में चोरी होने की बात सामने आती थी। अब पुलिस कार्यालयों में भी चोरी होने लगी है। वह भी एसपी स्तर के कार्यालयों में। इससे पुलिस की मखौल उड़ रहा है। बीती रात एसपी स्तर के एक अधिकारी के यहां से जांच वाली फाइल चोरी हो गई। हैरानी की बात यह है कि एक ही फाइल चोरी हुई है।

40 हजार रुपये रिश्वत लिए जाने की बात

बता दें कि अछनेरा थाने में तैनात रही अंडर टे्रनी महिला दरोगा सीमा रावल की एक ऑडियो वायरल हुई है। ऑडियो में महिला दरोगा 40 हजार रुपये रिश्वत लिए जाने की बात कबूल रही है। महिला दरोगा बोल रही है कि इसमें से ३० हजार इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी ने लिए थे। ऑडियो अधिकारियों तक पहुंचा तो मामले में जांच कराई गई। सीओ अछनेरा ने मामले में जांच की। जांच में सामने आया कि एक मुकदमे में धारा हटाने को एक महिला दरोगा ने ४० हजार रुपये लिए थे। वह केस की विवेचना कर रही थी।

ये भी पढ़ें: पीलीभीत: रिश्तेदारों ने युवक को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ऑडियो वायरल

महिला दरोगा का किसी व्यक्ति से फोन पर बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें वह बोल रही है कि मुझसे जो कराया गया वही तो मैंने किया। व्यक्ति महिला दरोगा से बोल रहा है कि आपका इंस्पेक्टर कह रहा है कि आपका ऑडियो वायरल हुआ था ५० हजार रुपये का। महिला दरोगा बोल रही है ५० नहीं ४० हजार का। बात करने वाला पूछ रहा है सीओ बचा नहीं रहा तुम्हें? महिला दरोगा बोल रही है सीओ बोल रहे हैं कोशिश करेंगे कप्तान साहब तक पहुंच गई है। महिला दरोगा बोल रही है कि मैंने तो एसओ को भी साफ-साफ नाम ले लिया है।

फोन पर बात करने वाला पूछ रहा है कि क्या तुमने पैसा अपने हाथ में लिया था? महिला दरोगा बोल रही है हां जी। ऑडियो ने पुलिस विभाग की किरकिरी करा दी है। इधर मामले में सीओ अछनेरा ने महिला दरोगा के बयान का वीडियो भी बनाया था। महिला दरोगा के द्वारा रिश्वत लिए जाने की पुष्टि करने के बाद भी इंस्पेक्टर और उन्हें निलंबित नहीं किया जा रहा था। इससे मामले में सवाल उठना शुरू हुए। काफी समय के बाद दोनों का निलंबन हुआ।

ये भी पढ़ें: औरैया: बाबा सत्यनारायण मौर्य बोले- युवा जागरण से ही नवभारत का निर्माण संभव

निलंबन के बाद उनकी विभागीय जांच शुरू की गई। सूत्रों की मानें तो बीती रात एसपी क्राइम ऑफिस की जिस अलमारी में विभागीय जांच से जुड़ी फाइल रखी थी। कोई ऑफिस में आया और सिर्फ इसी जांच वाली फाइल हो ले गया। फाइल के साथ में महिला दरोगा का वीडियो भी लगा था। वह भी चोर अपने साथ ले गया। सुबह कार्यालय खुलने पर इस बात की जानकारी हुई। एसपी क्राइम, इंस्पेक्टर शाहगंज मामले में जांच करने पहुंचे।

ऑफिस के पीछे कुछ जलाया भी गया

ऑफिस के पीछे आग लगाकर कुछ जलाया भी गया है। क्या इसमें फाइल भी तो नहीं जलाई गई। यह सवाल खड़े हो रहे हैं। फोरेसिंक टीम ने मौके पर जाकर जांच की। फाइल चोरी होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है। एसपी क्राइम बेहद नाराज हुए हैं।

अलमारी से एक फाइल चोरी हुई है। यह मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। फाइल कहां गई, पता किया जा रहा है। मामले में जो भी उचित कार्रवाई की जाएगी -राजेश सोनकर, एसपी क्राइम।

रिपोर्ट: प्रवीन शर्मा

Ashiki

Ashiki

Next Story