×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज लखनऊ के फैनपार्क में लगेगा IPL के दीवानों का जमावड़ा

अभी होली का त्योहार खत्म नहीं ही हुआ था कि देश में एक नया त्योहार शुरू हो गया और इस त्योहार की खासियत यह है, कि ये त्योहार किसी एक धर्म या जाति का नहीं है, ये त्योहार किसी एक राज्य का नहीं है, ये त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करता है, क्योंकि ये पूरे भारत का त्योहार है और इसका नाम है-आईपीएल।

Dharmendra kumar
Published on: 24 March 2019 2:19 PM IST
आज लखनऊ के फैनपार्क में लगेगा IPL के दीवानों का जमावड़ा
X

शाश्वत मिश्रा

लखनऊ: अभी होली का त्योहार खत्म नहीं ही हुआ था कि देश में एक नया त्योहार शुरू हो गया और इस त्योहार की खासियत यह है, कि ये त्योहार किसी एक धर्म या जाति का नहीं है, ये त्योहार किसी एक राज्य का नहीं है, ये त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करता है, क्योंकि ये पूरे भारत का त्योहार है और इसका नाम है-आईपीएल।

आईपीएल को छोटे शहरों तक पहुंचाने के लिए साल 2015 में एक रणनीति बनाई गई जिसमें यह तय किया गया कि पूरे भारत में आईपीएल को पहुचाने के लिए जगह जगह स्क्रीन्स लगाकर आईपीएल के मैचों का लाइव प्रसारण होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे भारत में अब फैनपार्क के जरिये आईपीएल मैचेस के लाइव प्रसारण होने लगे। और आईपीएल लोग अपने घरों के साथ शहर स्थित पार्कों में भी देखने लगे।

यह भी पढ़ें...World TB Day: क्या डाइटिंग करने से होती है टीबी की बीमारी? यहां जाने पूरा सच

क्या है फैनपार्क?

शहर के किसी बड़े पार्क या मैदान में आईपीएल के स्पांसर द्वारा एक बड़ी सी स्क्रीन लगाकर आईपीएल के मैचेस का लाइव प्रसारण किया जाता है। इन फैनपार्कों में स्टेडियम की तरह ही माहौल बनाया जाता है और यहां तक लोगों को पहुचाने के लिए स्पांसर्स द्वारा उन्हें लुभाया भी जाता है, यहाँ पर आये हुए लोगों को लकी कूपन्स के जरिये हजारों रुपये के मोबाइल गिफ्ट के तौर पर भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें...सुल्तानपुर: गाय को बचाने के लिए मुस्लिम युवकों ने गहरे कुएं में लगा दी छलांग…

लखनऊ के लोगों में रहता है जबरदस्त उत्साह

पिछली बार की तरह इस बार भी लखनऊ में फैनपार्क जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट के मैदान में लगाया गया है। जिसको देखने के लिए भीड़ होना तो लाजिमी है, यहां पर आज दर्शकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।

जो पूरे लखनऊ के कोने कोने से इकट्ठा होंगे।

यह भी पढ़ें...CM योगी का प्रियंका पर पलटवार, पूछा- जब किसान भूख से मर रहे थे, तब कहां थीं

इस बार 21 राज्यों के 36 शहरों में लगेगा फैनपार्क

देशभर में इस बार आईपीएल को एक नए आयाम तक पहुचाने के लिए देश के 21 राज्यों के 36 शहरों में आईपीएल को पहुचाया जाएगा। जहां पर दर्शकों की जमात एक बार फिर जमा होगी उस औरे का मजा लेने के लिए, जिसका वो पूरे साल इंतजार करती है। पिछले चार सालों में फैनपार्क ने 65 शहरों का भ्रमण किया है, और इस बार इसमें सिक्किम को भी जोड़ा गया है, जिसके 8 शहरों तेज़पुर, गंगटोक, भिलाई, उना, शिमोगा, तिरुनेलवेली, मदुरै,और त्रिचय को भी शामिल किया गया है।

फैनपार्क2019 शेड्यूल

-23और24 मार्च को लखनऊ, मुज़फ्फरपुर, सोलापुर, तिरुनेलवेली।

-30और31 मार्च को सिलीगुड़ी, मथुरा, बेलगाम, मदुरै।

-6और7 अप्रैल को जमशेदपुर, ग्वालियर, नाशिक, पल्लकड।

-13और14 अप्रैल को धनबाद, गुड़गांव, शिमोगा।

-20और21 अप्रैल को जोरहट, मंगलोर, देहरादून, वारंगल।

-27और28 अप्रैल को तेज़पुर, उना, रत्नागिरी, गंटूर।

-4और5 मई को गंगटोक, भटिंडा, सूरत, तिरुपति।

तो क्वालीफायर1 और 2 के मैच गाजीपुर, आनंद त्रिचय और भुबनेश्वर, कोयम्बटूर में।

और फाइनल के मैच का फैनपार्क का आयोजन भिलाई, बीकानेर, नडियाद और मैसूर में होगा।

आज के मैच

कोलकाता नाइटराइडर्स वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद(दोपहर 4 बजे से)

मुम्बई इंडियंस वर्सेज दिल्ली कैपिटल्स(रात 8 बजे से)



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story