×

सऊदी अरब में फंसे इरफान की मौत पर विदेश मंत्री से परिवार ने लगाई ये गुहार

सऊदी अरब के रियाद शहर के हरिमला जनरल हॉस्पिटल में मऊ जिले के चकउथ गांव निवासी मोहम्मद इरफान सङक दुर्घटना में घायल होकर जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा थे। लेकिन गुरुवार को वह जिन्दगी की जंग को हार गये। उनकी मौत की खबर परिजनों को जैसे ही मिली। वे शोक में डूब गये।

Aditya Mishra
Published on: 9 March 2019 5:13 PM IST
सऊदी अरब में फंसे इरफान की मौत पर विदेश मंत्री से परिवार ने लगाई ये गुहार
X
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी पीएम को निशाना बनाते हुए कहा कि कि पाक जब हमवतन आतंकी अड्डों पर कार्रवाई नहीं करता, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं हो सकती.

मऊ: सऊदी अरब के रियाद शहर के हरिमला जनरल हास्पिटल में मऊ जिले के चकउथ गांव निवासी मोहम्मद इरफान सङक दुर्घटना में घायल होकर जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा थे। लेकिन गुरुवार को वह जिन्दगी की जंग को हार गये। उनकी मौत की खबर परिजनों को जैसे ही मिली। वे शोक में डूब गये। अब मृतक के घरवालों ने इरफान के शव को वतन वापस लाने के लिए विदेश मंत्री से गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें...मऊ में बोले मोदी- सबने मान लिया है, यूपी में खिलेगा कमल, बनेगी बीजेपी की सरकार

ये है पूरा मामला

बताते चले कि करीब 28 माह पहले जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के इरफानड्रा ईवर की नौकरी करने सउदी गये थे। सऊदी पहुंचने के दो माह बाद ही एक यात्रा के दौरान उनकी कार सामने आ रही कार से टकरा गई थी। जिसके बाद घायल हो कर वह अस्पताल में भर्ती हो गया।

इरफान के मालिक पर देखभाल सही से नहीं करने और भारत नहीं आने देने का आरोप लगाते हुए पांच माह पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पत्नी तबस्सुम ने गुहार लगाया था। खत लिखकर इरफान को भारत लाने व परिजनों को सुपुर्द करने की गुहार लगाया। लेकिन सुनवाई नही हुई।

ये भी पढ़ें...मऊ में बोलीं मायावती: अरे बबुआ तो साइकिल छोड़ खुद ही हाथी का प्रचार करने में जुटा है

इसी बीच गुरुवार 07 मार्च को इलाज के दौंरान इरफान की मौंत हो गयी। इसके बाद एक बार फिर परिजनों द्वारा जिलाप्रशासन के माध्मय से विदेश मंत्री से गुहार लगाया गया है। मांग किया है कि मोहम्मद इरफान अहमद 28 माह से सउदी अरब में फंसे हुए थे। पिछले पांच माह पूर्व इनके वतन वापसी के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया था।

सात मार्च को सउदी के शर्मीला जनरल अस्पताल में इलाज के दौंरान मौंत हो गयी। इसलिए इरफान के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वतन वापसी किया जाये। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत गोरक्ष प्रांत के जिला संयोजक राघवेन्द्र राय शर्मा ने भी विदेश मंत्री से मदद करने की मांग किया।

ये भी पढ़ें...मऊः बाल सुधार गृह में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story