TRENDING TAGS :
जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर 21 फरवरी को आया था देवबंद
सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार जैश के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक ने पूछताछ में खुलासा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर 21 फरवरी को देवबंद आया था। यह खुलासा दोनों ने एटीएस के सामने किया है। सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के इस बड़े हैंडलर की जमकर खातिरदारी हॉस्टल में हुई थी।
लखनऊ : सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार जैश के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक ने पूछताछ में खुलासा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर 21 फरवरी को देवबंद आया था। यह खुलासा दोनों ने एटीएस के सामने किया है।
सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के इस बड़े हैंडलर की जमकर खातिरदारी हॉस्टल में हुई थी। पूछताछ में उन लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे जैश के हैंडलर ने मुलाकात की थी।
ये भी देखें : जो सबूत मांग रहे हैं उनके लिए, जैश ने माना-भारत के लड़ाकू विमानों ने मचाई तबाही
अब एटीएस उन स्थानों की पड़ताल कर जानकारी जुटा रही है कि इस हैंडलर ने उन्हें क्या निर्देश दिए, मुलाकात का मकसद क्या था और उनसे मुलाकात के बाद वह कहां गया।
ये भी देखें : मोदी का अमेठी में 17 परियोजनाओं का मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस MLC बोले उधार के प्रोजेक्ट्स
एटीएस आईजी असीम अरुण के मुताबिक टीमें भेजी गई हैं। ये टीमें टॉप कमांडर के राज्य में मूवमेंट की जांच कर रही हैं।