×

Jalaun News: जैसी करनी, वैसी भरनी..! मासूम से किया था रेप, अदालत से सुनाई ये कड़ी सजा

Jalaun News: जालौन के एट क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए युवक ने पड़ोस की ही एक सात वर्षीय मासूम के साथ वर्ष 2019 में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

Afsar Haq
Published on: 9 Aug 2023 10:36 PM IST
Jalaun News: जैसी करनी, वैसी भरनी..! मासूम से किया था रेप, अदालत से सुनाई ये कड़ी सजा
X
सात वर्षीय मासूम के साथ की थी हैवानियत, अदालत ने दी आजीवन कारावास की सजा: Photo- Social Media

Jalaun News: जालौन के एट क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए युवक ने पड़ोस की ही एक सात वर्षीय मासूम के साथ वर्ष 2019 में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। रोती बिलखती मासूम अपने घर पहुंची तो परिजन देखकर दंग रहे गए। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मासूम की पहचान पर ही रिश्तेदारी में आए युवक पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया था। इस मामले में चली सुनवाई और पेश किए गए साक्ष्य के आधार पर दोषी को न्यायाधीश ने आजीवन सश्रम कारावास के साथ ही 20 हजार रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई।

चार साल तक कोर्ट में चली सुनवाई के बाद फैसला

दुष्कर्म के मामले की पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता विश्वजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि एट कोतवाली में 6 फरवरी 2019 को 7 साल की मासूम बच्ची के साथ झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना अंतर्गत आने वाले नंदनपुरा निवासी रोहित ढीमर पुत्र महादेव ने दरिंदगी की थी। इस मामले में मासूम बच्ची के पिता ने 7 फरवरी 2019 को एट कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 376 आईपीसी व 5ड/6 पॉस्को एक्ट में मामला पंजीकृत करने के बाद पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। इसी के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया था। इस मामले की विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा की गई थी।

मासूम के परिजनों ने कहा- जैसी करनी, वैसी भरनी

आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र 27 मई 2019 को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट न्यायालय में दाखिल किये थे, लगभग 4 साल तक इस मामले की सुनवाई हुई और साक्ष्य तथा गवाहों के आधार पर आरोपी रोहित ढीमर को न्यायाधीश मोहम्मद आजाद ने 376 (एबी) का दोषी मानते हुए प्राकृतिक जीवनकाल तक आजीवन सश्रम कारावास तथा 20 हजार रुपए का आर्थिक दंड की सजा सुना दी। सजा सुनाए जाने के बाद दोषी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया साथ ही उरई जिला कारागार भेज दिया। वहीं आरोपी को सजा मिलने के बाद पीड़िता के परिजन खुश हैं और उन्होंने कहा कि आज उन्हें न्याय मिला है।



Afsar Haq

Afsar Haq

Next Story