×

Jalaun News: घर आई बारात, चल रहा था खाना, एसडीएम के निर्देश पर हुई वापस, ये था पूरा मामला

Jalaun News: जनपद में एसडीएम के आदेश पर घर आई बारात को पुलिस ने वापस लौटा दिया। दरअसल पहली पत्नी से तलाक का मामला न्यायालय से निस्तारित होने से पहले ही युवक दूसरी शादी रचा रहा था। इसकी शिकायत युवक की पहली पत्नी के मां बाप ने एसडीएम से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई थी।

Afsar Haq
Published on: 23 Jun 2023 5:25 PM GMT
Jalaun News: घर आई बारात, चल रहा था खाना, एसडीएम के निर्देश पर हुई वापस, ये था पूरा मामला
X
एसडीएम के आदेश पर घर आई बारात को पुलिस ने वापस लौटा दिया: Photo- Newstrack

Jalaun News: जनपद में एसडीएम के आदेश पर घर आई बारात को पुलिस ने वापस लौटा दिया। दरअसल पहली पत्नी से तलाक का मामला न्यायालय से निस्तारित होने से पहले ही युवक दूसरी शादी रचा रहा था। इसकी शिकायत युवक की पहली पत्नी के मां बाप ने एसडीएम से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई थी।

युवती के पिता ने किया विवादित दूल्हे से शादी से इनकार

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने शुक्रवार को होने जा रही दूसरी शादी को तत्काल रोके जाने के आदेश देते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने जाकर शादी रोक दी। वहीं शुक्रवार को दुल्हन बनने जा रही युवती के पिता ने साफ तौर पर अपनी बेटी की उक्त युवक के साथ शादी करने से मना कर दिया है। बताते चलें कोंच में आगरा निवासी पंकज प्रजापति पुत्र संतोष कुमार की पहली शादी 2 मार्च 2020 को नई दिल्ली निवासी रामचरण की पुत्री प्रीति के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पंकज और प्रीति के बीच तलाक का मामला न्यायालय में पहुंच गया। न्यायालय में अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं हो सका है।

पहली का फैसला नहीं, दूसरी की कर ली थी तैयारी

पंकज शुक्रवार को कोंच नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी एक युवती से दूसरी शादी करने के लिए आगरा से बारात लेकर आने वाला था। स्थानीय गहोई भवन में शाम तक शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और लड़की पक्ष के रिश्तेदार भी जमा हो गए थे। खाने का दौर चल रहा था और बारात आने की प्रतीक्षा की जा रही थी, इसी दरम्यान पहली पत्नी के पिता रामचरण और मां एसडीएम के समक्ष जा पहुंचे और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। एसडीएम अंगद सिंह यादव ने तत्काल इस शादी को रोके जाने के आदेश जारी कर दिए। समाचार लिखे जाने तक आगरा से बारात अभी नहीं आ सकी थी। वहीं युवती के पिता ने भी न्यायालय में तलाक का मामला निस्तारित होने के बाद ही बेटी का विवाह करने पर हामी भरी है।

Afsar Haq

Afsar Haq

Next Story