TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur: ऐसे मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, युवाओं को दिया गया पहचान पत्र

जनपद में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Monika
Published on: 25 Jan 2021 6:34 PM IST
Jaunpur: ऐसे मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, युवाओं को दिया गया पहचान पत्र
X
11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नए वोटर बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र देखर प्रेरित किया गया

जौनपुर: जनपद में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण ने अतिर्थियों को बुके देकर मतदाता जागरुकता स्टीकर व कैप लगाकर स्वागत किया। जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इस अवसर पर सभी सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरुक मतदाता बने। विषय पर-रंगोली, मेंहदी, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। रंगोली प्रतियोगिता में टी.डी. इं.का. प्रथम, जनक कुमारी इण्टर कालेज द्वितीय, मो0 हसन इ0 कालेज तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में खुशनुमा जीजीआईसी प्रथम, शिल्पी गुप्ता बीआरपी इं0का0 द्वितीय, शुभा टीडी इं0का0 तृतीय, पोस्टर में टी0डी0 इं0 कालेज की अंजली पाल प्रथम, गुलाबी देवी इं0 कालेज की उच्चाशय सिंह द्वितीय व जनक कुमारी इं0 कालेज के अवनीश कन्नौजिया तृतीय तथा रजाडीएम शिया इं0 कालेज, नेहरु बालोद्यान इं0 कालेज, नगर पालिका इं0 कालेज को सत्वनावा पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न स्कूल के बच्चों ने प्रेरणात्मक गीत प्रस्तुत किया व मतदाता जागरुकता पर भाषण देकर सभी को प्रेरित किया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

नए वोटर बने युवाओं को किया प्रेरित

पूर्व में हुई निबंध प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय फार्मेसी विभाग से कुनाल पाण्डेय प्रथम, बीफार्म से रितीका जायसवाल द्वितीय, व्यवहारिक मनोविज्ञान से प्रियंका पाठक तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर तथा प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 18 वर्ष पूरी कर चुके नये वोटर बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र देकर प्रेरित किया गया तथा विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल आफिसर सुशील कुमार मड़ियाहॅू, नीमा शुक्ला, जया साहनी सदर से, जितेन्द्र कुमार केराकत से तथा हंसा यादव शाहगंज को प्रशस्त पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकरी ने छात्र छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित अन्य लोगों को मतदाता शपथ दिलायी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित ई-मतदाता पहचान पत्र का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला टीचर, पुलिस कर रही लीपा-पोती

मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई तथा निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना घोषित हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है इसलिए 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके हर भारतीय नागरिक वोटर बने तथा सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पीडीएफ संस्करण है जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर अप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर स्वमुद्रण योग्य रुप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है। डिजीलाकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लेमीनेट भी कर सकता है।

प्रथम चरण 25 से 31 जनवरी 2021 तक, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान 17 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक आवेदन करने वाले मतदाताओं जो पंजीकृत हुए है को ईपिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। द्वितीय चरण 01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के साथ पश्चात सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है। भारत निर्वाचन आयोग की बेबसाइट सीईओ उत्तर प्रदेश डाट एनआईसी डाट इन पर मतदाता जानकारीध्समाधान प्राप्त कर सकते है।

11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

ये भी पढ़ें : Tandav को लेकर एटा में बवाल, निर्देशक और कलाकारों का फूंका गया पुतला

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदान में अधिकतम भागीदारी

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगो की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छी साफ-सुधरी छवि का प्रतिनिधि चुनने हेतु मतदान के लिए जागरुक करना है। टी0डी0 इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 विरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने किया।

निर्णायक मण्डल में राष्ट्रीय इ0 कालेज जमुहाई डा0 जय प्रकाश सिंह, प्रतापगंज इं0 कालेज के डा0 उदय सिंह, सहकारी इं0 कालेज मेहरावा तब्बसुम बेगम, सिंगरामऊ इं0 कालेज के बृजेश सिंह, समाजसेवी विशाखा, डा0 पूनम सिंह रही। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर नितिश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश चन्द्र यादव, डॉ0 जंगबहादुर सिंह, डॉ0 सुबास सिंह, डॉ0 मनोज पाण्डेय, डा0 सुनील सिंह, सै0 अब्बास रिजवी सहित विभिन्न कालेजो के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story