×

जौनपुर में सांड का तांडव: अधेड़ बन गया इसका शिकार, मौत के बाद गुस्से में ग्रामीण

इस घटना से जहां परिवार में करूण क्रन्दन है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वही पर छुट्टा जानवरों को लेकर गांव के लोगों ने सरकार की व्यवस्था पर जबरदस्त नाराजगी जताते हुए गुस्से में है।

suman
Published on: 10 Feb 2021 5:50 PM IST
जौनपुर में सांड का तांडव: अधेड़ बन गया इसका शिकार, मौत के बाद गुस्से में ग्रामीण
X
इस घटना से जहां परिवार में करूण क्रन्दन है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वही पर छुट्टा जानवरों को लेकर गांव के लोगों ने सरकार की व्यवस्था पर जबरदस्त नाराजगी जताते हुए गुस्से में है।

जौनपुर: थाना पवांरा क्षेत्र स्थित ऊंचडीह गांव में आज बुधवार को लगभग ग्यारह बजे के आसपास एक सांड ने एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना को जहां ग्रामीण जन गमजदा है वहीं पर सरकार के प्रति गहरा आक्रोश भी जता रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जगदीश कुमार मिश्रा पुत्र राम कृपाल मिश्र उम्र 50 वर्ष सुबह करीब ग्यारह बजे अपने घर के पास टहल रहे थे।

झुन्ड के एक सांड का हमला

उसी समय सांडो का एक झुंड उनके करीब पहुंचा और उस झुन्ड के एक सांड ने जगदीश के ऊपर हमला कर दिया। जब तक वे बचते अथवा आस पास के ग्रामीण उनको बचा पाते तब तक सांड ने जगदीश को गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया था।

यह पढ़ें...मनचलों से कांपा बागपत: आया दिल दहला देने वाला मामला, सुरक्षित नहीं बेटियां

चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित

घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन फानन में जगदीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में ले आए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी स्वेताशु शेखर पंकज आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

यह पढ़ें...धमाकों में उड़ी पुलिस: फिर हुआ भयानक आतंकी हमला, दहल उठा पूरा अफगानिस्तान

पूरे गांव में सन्नाटा पसरा

इस घटना से जहां परिवार में करूण क्रन्दन है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वही पर छुट्टा जानवरों को लेकर गांव के लोगों ने सरकार की व्यवस्था पर जबरदस्त नाराजगी जताते हुए गुस्से में है। इसी के साथ ग्रामीण यह भी कहते हैं कि छुट्टा जानवरों को लेकर सरकार की नीति से ग्रामीण जनो को धन जन दोनों की क्षति हो रही है।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

suman

suman

Next Story