×

Jaunpur News: DM ने कहा- बच्चों को अनुशासित एवं संस्कारी बनाएं

कंपोजिट विद्यालय शिवापार में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Monika
Published on: 17 March 2021 7:56 PM IST
Jaunpur News: DM ने कहा- बच्चों को अनुशासित एवं संस्कारी बनाएं
X
शिक्षक अपने बच्चे की तरह शिक्षा देकर बच्चों को अनुशासित एवं संस्कारी बनाये

जौनपुर: कंपोजिट विद्यालय शिवापार में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि पूरे जनपद के विद्यालयों, बीआरसी सेंटर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

अध्यापक की मेहनत से छात्रों की संख्या में वृद्धि

उन्होंने कहा कि कुछ अध्यापक मेहनत कर रहे है जिनकी वजह से छात्रो की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासित एवं संस्कारी बनाएं, बच्चों को अपने बच्चे की तरह शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य बनाने में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी शिक्षक प्राइवेट शिक्षक की अपेक्षा अधिक योग्य होता है। सरकारी शिक्षक कई परीक्षाओं को पास करने के बाद नौकरी में आते हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक बालमन को पढ सकता है। मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को ईमानदारी से पूर्ण करें। जिलाधिकारी द्वारा छात्रा अमीना, चांदनी, सुषमा, पुष्पा, सरिता के अविभावकों को सहजन का पेड़ तथा प्रेरक बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।

प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : रायबरेली में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार

पोषण पखवाड़ा में पोषण पंचायत

खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प कार्य की जानकारी प्रदान की गई। सीडीपीओ सिरकोनी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में पोषण पकवाड़ा 16 मार्च से 30 मार्च तक मनाया जाएगा, जिसमें पोषण वाटिका सैम व मैम, बच्चों का चिंतन तथा कुपोषण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा में पोषण पंचायत का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्या

ये भी पढ़ें : आदर जैन की फिल्म ‘हैलो चार्ली’ का टीजर हुआ आउट, जानिए कब होगी रिलीज

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story