×

जौनपुरः सपा के पूर्व विधायक का आरोप, सरकार की गलत नीतियों से बढ़ी मंहगाई

प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते पिछले दिनो लगभग एक माह से लगातार गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल में बेतहाशा मूल्य  वृद्धि से जहां आम जनमानस का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रुप से  बदहाल व बेबस एवं लाचार हो गया है ।

suman
Published on: 6 March 2021 8:20 PM IST
जौनपुरः सपा के पूर्व विधायक का आरोप, सरकार की गलत नीतियों से बढ़ी मंहगाई
X
जौनपुरः सपा के पूर्व विधायक का आरोप, सरकार की गलत नीतियों से बढ़ी मंहगाई

जौनपुर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा जिला कार्यालय से नगर में ठेले पर गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल रखकर शोभा यात्रा निकाली गयी तदोपरांत ज्ञापन भी दिया गया।

बेतहाशा मूल्य वृद्धि

इस अवसर पर लाल बहादुर यादव ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते पिछले दिनों लगभग एक माह से लगातार गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि से जहां आम जनमानस का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रुप से बदहाल व बेबस एवं लाचार हो गया है ।

यह पढ़ें....जौनपुर: किसान पाठशाला की तैयारी शुरू, किसान महिलाएं बनेगी स्मार्ट, मिलेगें ये टिप्स

निराशा एवं असुरक्षा व्याप्त

वहीं उत्तर प्रदेश में नित्य बलात्कार , हत्या लूट,छिनैती की घटनाएं आम हो गयीं है। अपराधियों मे किसी प्रकार का भय नहीं है ऐसी दशा मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के चलते समाज के सभी वर्गों में निराशा एवं असुरक्षा व्याप्त है। जनता कराह रही है। समाजवादी पार्टी भी लगातार डबल इंजन की सरकारों की गलत नीतियों का विरोध कर रही है ।

अमीरों की सरकार

जिलाध्यक्ष ने कहा यह डबल इंजन की सरकार चंद अमीरों की सरकार है जहां गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई और बेरोजगारी से कराह रहे है । केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ियों के भाव पूंजीपति मित्रों को बेच रहे है विपक्ष की आवाज दबा दी जा रही है विपक्ष कुछ आवाज देना चाहे तो उसपर सरकार तानाशाही रवैये के साथ फर्जी मुकदमे थोंप रही है।

यह पढ़ें....बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: अवनीश अवस्थी का दावा, यूपीडा बनाएगा रिकाॅर्ड, कर रहा ये काम

बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

मंहगाई की इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक,श्रद्धा यादव,डा के पी यादव, यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, राकेश मौर्य, इश्तकबाल कुरैशी, रुक्शार अहमद, अनवारुल गुड्डू, दीपचंद राम, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्य, गुड्डू सोनकर, अरशद कुरैशी संजीव यादव, आर बी यादव, रामचन्द्र यादव, रमापति यादव, लालमोह्हमद रायनी, कमालुद्दीन अंसारी रेयाज आलम ,अजमत खाँ, ऋषि यादव ,बाबा यादव, गौरी सोनकर, रमेश साहनी, मालती निषाद, मनोज मौर्य मेवालाल गौतम, राजमूरत सरोज,राम एकबाल यादव, दीपक गोस्वामी, भोलाराम सरोज धीरज यादव, राहुल यादव जेपी यादव आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

कपिल देव मौर्य जौनपुर



suman

suman

Next Story