TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur: STF की छापामारी में बरामद करोड़ों का नशीला सिरप, 6 गिरफ्तार

यह फेन्साडिल सिरप चावल की बोरियों के बीच छिपाकर मालदा (प0 बंगाल) भेजा जा रहा था, वहां पहुंचने के बाद गिरोह के अवनीश सिंह उर्फ छोटू, मतलूब एवं संतोष तिवारी बताते कि यह सिरप किसको देना है।

suman
Published on: 18 Jan 2021 8:07 PM IST
Jaunpur: STF की छापामारी में बरामद करोड़ों का नशीला सिरप, 6 गिरफ्तार
X
एसटीएफ ने छापा मारी कर शाहगंज से 1.34करोड़ रुपए कीमत का प्रतिबंधित नशीला सिरप बरामद कर 6 को किया गिरफ्तार

जौनपुर: जनपद मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित शाहगंज तहसील मुख्यालय पर छापा मारकर एसटीएफ की टीम ने 1.34 करोड़ रुपए की मादक पदार्थ के रूप में प्रयोग की जाने वाली दवा फेन्साडील सिरप बरामद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया गया है। टीम निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी।

मादक पदार्थों एवं दवाओं की तस्करी

अंतरप्रांतीय गिरोहों द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मादक पदार्थों एवं दवाओं की तस्करी कर पूर्वोत्तर राज्यों में भेजा जा रहा है, जहां इन दवाओं का सेवन नशा करने के लिये किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ उप्र के विभिन्न टीमों/इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देशों के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

जौनपुर के कस्बा शाहगंज

अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला था कि एक गिरोह द्वारा जनपद जौनपुर के शाहगंज में किसी स्थान पर गोदाम बनाकर फेन्साडिल सिरप को अवैध रूप से लाकर रखा जाता है और उसे पूर्वोत्तर राज्यों एवं अन्य जगहों पर भेजा जाता है। उक्त अभिसूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की एक टीम निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में एनसीबी लखनऊ से सम्पर्क करते हुये उनको साथ लेकर धरातलीय सत्यापन कर रही कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि जनपद जौनपुर के कस्बा शाहगंज में मुहल्ला गोशाला फैजाबाद रोड स्थित कुंज बिहारी यादव के मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से फेन्साडिल सिरप तस्करी के लिये रखा गया है और इसे दो ट्रकों में लोड किया जा रहा है, जो पूर्वाेत्तर राज्यो में भेजा जायेगा, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है।

jaunpur

यह पढ़ें..........Etah News: जेल के अंदर वसूली का कारोबार, आगरा के डॉक्टर हुए शिकार

फेन्साडिल सिरप

इस सूचना पर एसटीएफ टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहॅुचकर घेराबन्दी की गयी तो पाया गया कि कुंज बिहारी यादव के मकान में रखे गये फेन्साडिल सिरप के पैकेटों को दोनों ट्रकों में तस्करों द्वारा लोड किया जा रहा था, जिससे संबंधित कोई कागजात इनके पास नहीं था। मौके से उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तार कर लिया गया और 60971 शीशी सिरप जिसकी कीमत 1.34 करोड़ रुपए है को बरामद किया गया है। साथ ही दो ट्रक एवं मोबाइल आदि भी हिरासत में लिया गया।

प्रयोग नशीले पदार्थ

गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि फेन्साडिल सिरप कफ सिरप के रूप में उपयोग किया जाता है। फेन्साडिल में कोडिन नामक केमिकल पाया जाता है, जिसे एक साथ अधिक मात्रा में लेने पर नशा होता है। बिहार, प बंगाल एवं पूर्वाेत्तर राज्यों में नशा करने वाले लोग इसका प्रयोग नशीले पदार्थ के रूप में करते हैं और यह सिरप वहाॅं पर ऊॅचे दामों पर बिकता।

गिरोह के सरगना

फेन्साडिल सिरप को तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना अवनीश सिंह उर्फ छोटू, मतलूब एवं संतोष तिवारी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से तस्करी के माध्यम से मंगाकर कुंज बिहारी यादव के मकान में रखा जाता था। हम लोग इन लोगों के अधीनस्थ रहकर कार्य करते हैं। गिरफ्तार चन्दन कुमार गुप्ता स्थानीय स्तर पर सारी व्यवस्था देखता है। यह फेन्साडिल सिरप चावल की बोरियों के बीच छिपाकर मालदा (प0 बंगाल) भेजा जा रहा था, वहां पहुंचने के बाद गिरोह के अवनीश सिंह उर्फ छोटू, मतलूब एवं संतोष तिवारी बताते कि यह सिरप किसको देना है।

यह पढ़ें..........Mahakumbh 2021: कुंभ मेले के लिए तैयारी तेज, मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ

पंजीकृत कराया

गिरफ्तार अभियुक्तों चन्दन कुमार गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता, भादी फैजाबाद रोड थाना शाहगंज, जौनपुर। जितेन्द्र प्रजापति पुत्र अहिवरन प्रजापति, नि महरूपुर, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर। बृजेश सिंह पुत्र श्यामजनम सिंह नि तरसण्ड थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर। जय सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह नि लोहता, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर। आमीन खान पुत्र राजू नि बड़कालीमुद्दीन थाना रोजका, जनपद नूहू (हरियाणा) को थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर में दाखिल करके एनसीबी केस नं0 04/2021 धारा-8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही एनसीबी द्वारा की जा रही है।

कपिल देव मौर्य जौनपुर



\
suman

suman

Next Story