TRENDING TAGS :
यूपी के इस जिले में खुली भ्रष्टाचार की पोल, अधिकारी- जन प्रतिनिधि सब की बोलती बंद
दिशा की बैठक में मड़ियाहू ब्लाक के प्रमुख लाल प्रताप यादव द्वारा जिले के सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का खुलासा किया और कहा कि एक बोरी पोषाहार बाजार से खरीद कर जिलाधिकारी को भेंट किया
जौनपुर जिला विकास निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक हुई , इस बैठक में मड़ियाहू ब्लाक के प्रमुख लाल प्रताप यादव द्वारा जिले के सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का खुलासा किया और कहा कि एक बोरी पोषाहार बाजार से खरीद कर जिलाधिकारी को भेंट किया जाना यह प्रमाणित करता है कि कितने निचले स्तर पर जा कर सरकारी योजनाओं में कालाबाजारी चल रही है।
यह पढ़ें...निजी अस्पताल कोरोना के नाम पर नहीं काट सकेंगे जेब, CM योगी ने दिए ये आदेश
प्रशासन की बोलती ही बन्द
ब्लाक प्रमुख के इस बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण ने किसी भी स्तर से इस भ्रष्टाचार को खत्म करने का आश्वासन प्रमुख को नहीं दिया है। दिशा की बैठक में जिले के सभी जन प्रतिनिधि गण जिसमें सांसद, विधायक एमएलसी,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख आमंत्रित किये गये थे। सभी लोग बैठक में विकास की बात करने आये थे लेकिन प्रमुख मड़ियाहूं लाल प्रताप यादव ने भ्रष्टाचार का ऐसा नजारा दिखाया कि प्रशासन की बोलती ही बन्द हो गयी थी।
फाइल
सरकारी मुहर लगी बोरी बाजार में
पोषाहार बैठक में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी को दिया गया, मड़ियाहूं बाजार से 300 रूपये में किराना की दुकान से खरीदा गया एक बोरी जिसपर सरकारी मुहर लगी है। मतलब साफ है कि सरकार जो पोषाहार आशा कार्यकर्तियों के माध्यम से गरीब परिवारों की गर्भधात्री महिलाओं को निःशुल्क देने के लिए सरकार दे रही है उसे बाजार में बेंच कर धनोपार्जन किया जा रहा है।
यह पढ़ें..इस तस्वीर से उर्वशी हुई ट्रोल, 3 करोड़ फॉलोअर्स को किया धन्यवाद
मिली भगत
जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी की तरफ से इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोई आश्वासन न दिया जाना प्रशासनिक अधिकारियो को सवालों के घेरे में खडा करता है। यह मामला किसी एक गांव अथवा ब्लाक तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे जनपद में यह लूट मची है अब प्रशासन जाने कि इसे कैसे रोकेगा।
कपिल देव मौर्य जौनपुर